Vamana Jayanti 2022 HD Images: वामन जयंती की इन WhatsApp Messages, Wishes, GIF Greetings, Quotes, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
वामन जयंती यानी वामन द्वादशी के दिन श्रीहरि के इस अवतार की पूजा की जाती है. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और वॉलपेपर्स को भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Vamana Jayanti 2022 HD Images: जगह के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने वैसे तो कई अवतार लिए हैं, जिनमें से एक है वामन अवतार (Vamana Avatar). वामन अवतार को श्रीहरि का पांचवां अवतार माना जाता है और आज (07 सितंबर 2022) भगवान वामन की जयंती (Vamana Jayanti) मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वामन जयंती हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, उनकी जयंती अगस्त या सितंबर महीने में पड़ती है. श्रीमुदगवाद पुराण और विष्णु पुराण जैसे धार्मिक ग्रंथों में भगवान वामन का विस्तृत वर्णन मिलता है कि कैसे भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर राजा महाबली को हराया था. इस तरह से इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है.
वामन जयंती यानी वामन द्वादशी के दिन श्रीहरि के इस अवतार की पूजा की जाती है. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और वॉलपेपर्स को भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- वामन जयंती 2022
2- वामन जयंती 2022
3- वामन जयंती 2022
4- वामन जयंती 2022
गौरतलब है कि वामन जयंती के दिन भक्त व्रत रखते हैं और उनका विधि-विधान से पूजन करते हैं. भगवान वामन को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जाता है और उनके अवतार की कथा सुनी जाती है. इसके साथ ही इस दिन ब्राह्मण और गरीब लोगों को भोजन, अनाज, धन व कपड़ों का दान दिया जाता है.