Valentine’s Day 2023 Google Doodle: वैलेंटाइन डे पर गूगल ने बनाया रोमांटिक डूडल, पानी की बूंदों को किया दिल के रूप में डिजाइन
वैलेंटाइन डे के इस अवसर पर सर्च इंजिन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता है. वैलेंटाइन डे पर गूगल ने रोमांटिक डूडल बनाया है, जिसमें पानी की बूंदे दिल का आकार लेकर प्यार का संदेश दे रही हैं.
Valentine’s Day 2023 Google Doodle: दुनिया भर के प्रेमी जोड़े और विवाहित कपल्स आज यानी 14 फरवरी को प्यार का सबसे बड़ा पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मना रहे हैं. फरवरी के दूसरे हफ्ते को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ प्यार यह हफ्ता खत्म होता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और अपने-अपने अंदाज में इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. इस अवसर पर सर्च इंजिन गूगल (Google) भला कैसे पीछे रह सकता है. वैलेंटाइन डे पर गूगल ने रोमांटिक डूडल (Doodle) बनाया है, जिसमें पानी की बूंदे दिल का आकार लेकर प्यार का संदेश दे रही हैं.
वैलेंटाइन डे के इस स्पेशल मौके पर गूगल ने जो डूडल बनाया है, उसमें पानी की बूंदें दिल के रूप में प्यार का संदेश दे रही हैं. गूगल ने बेहद यूनिक एनिमेटेड थ्री डी डूडल दिखाया है, जिसमें पानी की दो बूंदे अलग होकर फिर से एक हो जाती है और दिल का आकार ले लेती हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2023 Greetings: वैलेंटाइन डे की इन रोमांटिक WhatsApp Stickers, GIF Images, Wallpapers के जरिए दें हार्दिक बधाई
वैलेंटाइन डे पर दुनिया भर के लोग अपने प्रेमियों, दोस्तों और पार्टनर को गिफ्ट और सरप्राइज देकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं. ऐसे में गूगल ने डूडल के जरिए बताया है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई. डूडल के अनुसार, मध्य युग के दौरान इंग्लैंड और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों का मानना था कि 14 फरवरी पक्षियों के लिए संभोग के मौसम की शुरुआत थी, जिसे प्यार से जोड़कर रोमांस के पर्व के तौर पर मनाया जाने लगा. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2023 Messages: हैप्पी वैलेंटाइन डे! अपने पार्टनर संग शेयर करें ये हिंदी Shayaris, Photo SMS, GIF Greetings और WhatsApp Wishes
कहा जाता है कि 17वीं शताब्दी में आते-आते यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. वैसे तो इस दिन की शुरुआत को लेकर दुनिया भर में कई अलग-अलग मान्यताएं हैं. ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन नाम की किताब में जो जिक्र मिलता है. उसके अनुसार, रोम डे एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर प्यार का यह पर्व मनाया जाता है.
संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते थे, लेकिन रोम के सम्राट क्लाउडियस प्यार और प्रेम विवाह के खिलाफ थे, जिसके चलते रोम के शासक ने शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी थी. संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां कराई, जिसके चलते उन्हें 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया गया.