Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट

फरवरी का महीना शुरू होने में सिर्फ एक दिन ही बचा है, इसका मतलब है कि कुछ ही दिनों में लव फेस्टिवल की शुरुआत हो जाएगी. वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें लव वीक केबारे में पता होगा. वेलेंनटाइन्स डे शुरू होने से पहले एक हफ्ते तक लव वीक मनाया जाता है. इस लव वीक का हर दिन प्यार दर्शाता है. वेलेंटाइन डे रोज़ डे, किस डे और हग डे के साथ एक हफ्ते पहले शुरू होता है.

वेलेंटाइन वीक 2020 कैलेंडर, (Photo Credits: File Image)

Valentine Week 2020 Calendar: फरवरी का महीना शुरू होने में सिर्फ एक दिन ही बचा है, इसका मतलब है कि कुछ ही दिनों में लव फेस्टिवल की शुरुआत हो जाएगी. वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2020) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें लव वीक केबारे में पता होगा. वेलेंनटाइन्स डे शुरू होने से पहले एक हफ्ते तक लव वीक मनाया जाता है. इस लव वीक का हर दिन प्यार दर्शाता है. वेलेंटाइन डे रोज़ डे, किस डे और हग डे के साथ एक हफ्ते पहले शुरू होता है. बहुत सारे कपल वेलेंटाइन वीक के हर दिन को मनाने का आनंद लेते हैं और अपने पार्टनर को इस दिन गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशन फील कराते हैं.

फेब्रुअरी महीना शुरू होने से पहले लोग रोज़ डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day) चॉकलेट डे ( Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day) हग डे (Hug Day) किस डे (Kiss Day) की असली तारीख जानना चाहते हैं. इसलिए हम आपके लिए ले आए हैं वेलेंनटाइन्स डे से पहले आनेवाले लव वीक का पूरा लिस्ट. इस लिस्ट में लव वीक की तारीख दिन के साथ दी गई है. इसे आप बहुत ही आसानी से यहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप कोई भी डेट मिस न कर पाएं. यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day: जानें 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइंस डे?

वेलेंटाइन वीक 2020 कैलेंडर:

Sr No Valentine Week Day Date Day
1 Rose Day 2020 February 7 Friday
2 Propose Day 2020 February 8 Saturday
3 Chocolate Day 2020 February 9 Sunday
4 Teddy Day 2020 February 10 Monday
5 Promise Day 2020 February 11 Tuesday
6 Hug Day 2020 February 12 Wednesday
7 Kiss Day 2020 February 13 Thursday
8 Valentine’s Day 2020 February 14 Friday

वेलेंटाइन डे का नाम क्रिश्चियन संत सेंट वेलेंटाइन (St Valentine) के नाम पर रखा गया है. उन्होंने प्राचीन रोम में समाज से बहिष्कृत जोड़े की शादी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसा माना जाता है कि सेंट वेलेंटाइन का निधन 14 फरवरी को हुआ था, जिसके बाद से इस दिन को लव डे यानी वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.

Share Now

\