Ugadi 2023 HD Images: हैप्पी तेलुगु न्यू ईयर! प्रियजनों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और Photo SMS
उगादि यानी तमिल नव वर्ष के दिन दक्षिण भारत के लोग नए व्यापार, गृह प्रवेश जैसे नए कार्यों का शुभारंभ करते हैं, क्योंकि इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे से हैप्पी उगादि कहकर बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को तेलुगु न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं.
Telugu New Year 2023 HD Images: दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों में उगादि (Ugadi) का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि उगादि को नए साल (New Year) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को उगादि का त्योहार हर्षोल्लास के सथ मनाया जाता है, जिसे तमिल नव वर्ष (Telugu New Year) के तौर पर जाना जाता है. इसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का पर्व मनाया जाता है, जबकि इसी दिन से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत भी होती है. उगादि पर सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा की पूजा की जाती है, इसके साथ ही पच्चड़ी नाम का पेय पदार्थ भी बनाया जाता है, जिसे सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है.
उगादि यानी तमिल नव वर्ष के दिन दक्षिण भारत के लोग व्यापार, गृह प्रवेश जैसे नए कार्यों का शुभारंभ करते हैं, क्योंकि इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे से हैप्पी उगादि कहकर बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को तेलुगु न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं.
1- तेलुगु न्यू ईयर 2023
2- उगादि की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी तेलुगु न्यू ईयर
4- तेलुगु नव वर्ष की शुभकामनाएं
5- हैप्पी उगादि 2023
वैसे तो उगादि से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं, जिसके अनुसार शिवजी ने भगवान ब्रह्मा को श्राप दिया था कि धरती पर उनकी पूजा नहीं की जाएगी, लेकिन आंध्र प्रदेश में उगादि पर ब्रह्मा जी की पूजा की जाती है. दूसरी मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था, इसके अलावा कहा जाता है कि इस दिन भगवान राम और राजा युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था.