Things To Do on Thursday: भगवान विष्णु को प्रसन्न रखने के लिए बृहस्पतिवार के दिन इन कार्यों से बचें और ये कार्य जरूर करें, घर में होगी बरक्कत
त्रिदेव के एक देव हैं श्री विष्णु भगवान (श्रीहरि). विष्णु पुराण सहित तमाम धार्मिक ग्रंथों में श्रीहरि को जगत का पालनकर्ता बताया गया है और श्रीलक्ष्मी इनकी धर्मपत्नी हैं. बृहस्पतिवार (गुरुवार) का दिन श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को समर्पित दिन माना जाता है, इसलिए बृहस्पतिवार के दिन इनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
त्रिदेव के एक देव हैं श्री विष्णु भगवान (श्रीहरि). विष्णु पुराण सहित तमाम धार्मिक ग्रंथों में श्रीहरि को जगत का पालनकर्ता बताया गया है और श्रीलक्ष्मी इनकी धर्मपत्नी हैं. बृहस्पतिवार (गुरुवार) का दिन श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को समर्पित दिन माना जाता है, इसलिए बृहस्पतिवार के दिन इनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है. बहुत से विष्णु भक्त विष्णु मंदिर भी जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान विष्णु को प्रसन्न रखने से घर में सुख शांति एवं समृद्धि आती है, दरिद्रता दूर होती है तथा मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यतानुसार श्रीविष्णु को प्रसन्न रखने के लिए बृहस्पतिवार को कुछ कार्यों से बचना चाहिए तो कुछ कार्य अवश्य करनी चाहिए. आइये जानें क्या करें और क्या न करें.
ऐसे कार्य करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे
* बृहस्पतिवार को व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा करने से तमाम कष्टों का निवारण होता है.
* इस दिन पीला वस्त्र धारण करने से रोग-व्याधि आदि से बचा जा सकता है
* इस दिन भगवान विष्णु को केला का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए.
* बृह्स्पतिवार को सूर्योदय से पूर्व स्नान करना चाहिए.
* बृहस्पतिवार को पीला फूल और पीला फूल भगवान विष्णु को चढ़ाना चाहिए.
* अगर संभव है तो माह में एक बार बृहस्पतिवार के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा अवश्य सुनें
* इस दिन ब्राह्मणों एवं गरीबों को दान देना चाहिए.
* इस दिन गंगा अथवा किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के उपरांत ब्राह्मण अथवा गरीबों को दान अवश्य दें. ऐसा करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है. यह भी पढ़े: Ekadashi Vrat In Year 2021: साल 2021 में कब-कब पड़ रहे हैं एकादशी व्रत, जानें भगवान विष्णु की सबसे प्रिय तिथियों की पूरी लिस्ट
देवानां च ऋषीणां च गुरुं का चनसन्निभम।
बुद्धि भूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पितम।
ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ऊं अंशगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्।
बृहस्पतिवार के दिन इन कार्यों को करने से बचें.
* इस दिन बाल, दाढ़ी, बाल एवं नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
* किसी की उधारी अथवा बेवजह खरीदारी करके पैसे खर्च करने से बचें. इससे धन का आगम रुक जाता है.
* इस दिन साबुन लगाकर स्नान करने से आपका गुरु ग्रह अशुभ फल प्रदान करता है, इसलिए ऐसा करने से बचें.
* इस दिन साबून लगाकर कपड़े नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से संतान की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है
* बृहस्पतिवार के दिन किसी भी भिखारी, गरीबों एवं घर पर काम करनेवालों को जूठा भोजन नहीं खिलाना या देना चाहिए. इससे बरक्कत नहीं होती.
* इस दिन देर तक सोने से बचना चाहिए, ऐसा करने से भाग्य की देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
* किसी वृद्ध, कमजोर को सताएं नहीं, ऐसा करने से शुभ फल अशुभ में बदल सकते हैं.