Teddy Day 2023 Wishes: टेडी डे पर इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं

टेडी डे पर कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट के तौर पर देते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. ऐसे में आप इस दिवस से जुड़े प्यार भरे संदेशों के माध्यम से भी अपनी फीलिंग्स को जाहिर कर सकते हैं. आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए अपने पार्टनर को टेडी डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

Teddy Day 2023 Wishes in Hindi: फरवरी महीने (February Month) के पहले हफ्ते के आखिरी दिन से प्यार करने वालों का इम्तिहान शुरु हो जाता है. जी हां, 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान दुनिया भर के प्रेमी जोड़े अपने प्यार को रिझाने के लिए इस वीक के हर एक दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. पहले दिन रोज डे (Rose Day), फिर प्रपोज डे (Propose Day) और चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाने के बाद चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल अपने पार्टनर को टेडी देकर उनसे अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं. दरअसल, 14 नवंबर 1902 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के जंगल में अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ शिकार के लिए गए थे, जहां उन्होंने काले रंग के भालू को पकड़ लिया, लेकिन घायल अवस्था में भालू को देख उनका दिल पिघल गया और उन्होंने उसकी जान बख्श दी. 16 नवंबर को अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था और इस तस्वीर को देखकर व्यवसायी मॉरिन मिचटॉम ने एक भालू के बच्चे के आकार वाला खिलौना बनाने की सोची, जिसका नाम टेडी रखा गया.

टेडी डे पर कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट के तौर पर देते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. ऐसे में आप इस दिवस से जुड़े प्यार भरे संदेशों के माध्यम से भी अपनी फीलिंग्स को जाहिर कर सकते हैं. आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए अपने पार्टनर को टेडी डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,

इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,

पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.

टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

2- टेडी-टेडी पास तो आओ,

उनको भी अपने साथ ले आओ,

बैठे हैं हम तन्हा कब से,

उनको हमारी याद दिलाओ.

टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

3- उसने ख्वाहिश की रोने की,

तो देखो बरसात आ गई,

हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की,

लो टेडी डे की ही यह खास रात आ गई.

टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

4- टेडी डे का मौका है,

फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेडी,

इस दिन का मौका ही अनोखा है.

टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

5- तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है.

टेडी डे की शुभकामनाएं

टेडी डे 2023 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि मॉरिन मिचटॉम द्वारा बनाया गया खिलौना राष्ट्रपति रूजवेल्ट को समर्पित था, उनका निकनेम टेडी था, इसलिए इस खिलौने का नाम टेडी रखा गया था. व्यवसायी ने उनके नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति लेने के बाद टेडी को लॉन्च किया था. इस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट की वजह से टेडी बियर का अविष्कार हुआ. लड़कियों को टेडी बेहद पसंद है, इसलिए हर साल 10 फरवरी को लड़के टेडी देकर अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं.

Share Now

\