Tamil Hanuman Jayanti 2021 Messages: हैप्पी तमिल हनुमान जयंती! इन भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Images के जरिए दें बधाई

वैसे तो देश के विभिन्न क्षेत्रों में हनुमान जयंती का पर्व बहुत भक्तिभाव से मनाया जाता है, लेकिन तमिल हनुमान जयंती की दक्षिण भारत में अनोखी छटा देखने को मिलती है. इस खास अवसर पर आप बजरंगबली के इन भक्तिमय शुभकामना संदेशों, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी तमिल हनुमान जयंती विश कर सकते हैं.

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Tamil Hanuman Jayanti 2021 Messages in Hindi: एक ओर जहां आज (13 जनवरी 2021) देश के विभिन्न हिस्सों में लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी के भक्तों के लिए भी बेहद खास दिन है, क्योंकि आज तमिल हनुमान जयंती (Tamil Hanuman Jayanti) मनाई जा रही है. तमिल कैलेंडर के हिसाब से तमिलनाडु और दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है. इन राज्यों में इस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) के साथ-साथ भगवान राम (Bhagwan Ram) और माता सीता (Mata Sita) की पूजा की जाती है. भगवान हनुमान कलियुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी अपने भक्तों के जीवन से सभी संकटों को दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है.

वैसे तो देश के विभिन्न क्षेत्रों में हनुमान जयंती का पर्व बहुत भक्तिभाव से मनाया जाता है, लेकिन तमिल हनुमान जयंती की दक्षिण भारत में अनोखी छटा देखने को मिलती है. इस खास अवसर पर आप बजरंगबली के इन भक्तिमय शुभकामना संदेशों, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी तमिल हनुमान जयंती विश कर सकते हैं.

1- बजरंगी तेरी पूजा से ज्ञान मिलता है,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,

रामजी के चरणों में ध्यान होता है,

तेरे दर्शन से हर बिगड़ा काम बनता है.

हैप्पी तमिल हनुमान जयंती

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

2-  जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,

राम जी के बने सहायक, लक्ष्मण को बचाए तुम,

आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं,

अब तो दे दो दर्शन, हनुमत हम ज्योत जलाते हैं.

हैप्पी तमिल हनुमान जयंती

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- जिनके मन में हैं श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान.

जय श्रीराम... जय हनुमान...

हैप्पी तमिल हनुमान जयंती

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

4- हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से काम आसान होता है,

दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है,

श्रीराम के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,

आपके दर्शन से पूरा हर बिगड़ा काम होता है.

हैप्पी तमिल हनुमान जयंती

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,

करते तुम भक्तों के सपने पूरे,

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी तमिल हनुमान जयंती

तमिल हनुमान जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

भगवान हनुमान को आंजनेय, केसरीनंदन और बजरंगबली जैसे नामों से जाना जाता है. उन्हें बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है. हनुमान जी की नियमित पूजन से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और बजरंगबली सदैव अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करते हैं. हनुमान जयंती पर तमाम हनुमान मंदिरों में उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.

Share Now

Tags

festivals and events Hanuman Jayanti Hanuman Jayanti 2021 Hanuman Jayanti GIFs Hanuman Jayanti Greetings Hanuman Jayanti Images Hanuman Jayanti Messages Hanuman Jayanti Quotes Hanuman Jayanti SMS Hanuman Jayanti Wallpapers Hanuman Jayanti Wishes Happy Tamil Hanuman Jayanti Happy Tamil Hanuman Jayanti 2021 Tamil Hanuman Jayanti Tamil Hanuman Jayanti 2021 Tamil Hanuman Jayanti GIFs Tamil Hanuman Jayanti Greetings Tamil Hanuman Jayanti Images Tamil Hanuman Jayanti Messages Tamil Hanuman Jayanti Quotes Tamil Hanuman Jayanti SMS Tamil Hanuman Jayanti Wallpapers Tamil Hanuman Jayanti Wishes तमिल हनुमान जयंती तमिल हनुमान जयंती 2021 तमिल हनुमान जयंती इमेजेस तमिल हनुमान जयंती एसएमएस तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं तमिल हनुमान जयंती कोट्स तमिल हनुमान जयंती ग्रीटिंग्स तमिल हनुमान जयंती फोटोज तमिल हनुमान जयंती मैसेजेस तमिल हनुमान जयंती विशेज तमिल हनुमान जयंती वॉलपेपर्स हनुमान जयंती हनुमान जयंती 2021 हनुमान जयंती इमेजेस हनुमान जयंती एसएमएस हनुमान जयंती की शुभकामनाएं हनुमान जयंती कोट्स हनुमान जयंती ग्रीटिंग्स हनुमान जयंती फोटोज हनुमान जयंती मैसेजेस हनुमान जयंती विशेज हनुमान जयंती वॉलपेपर्स हैप्पी तमिल हनुमान जयंती हैप्पी तमिल हनुमान जयंती 2021

\