Sisters' Day 2022 Wishes: सिस्टर्स डे पर अपनी बहन को इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें प्यार भरी शुभकामनाएं
नेशनल सिस्टर्स डे यानी राष्ट्रीय बहन दिवस सभी बहनों को समर्पित है, इसलिए इस दिन हर भाई-बहन अपनी बहनों को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं. गिफ्ट और सरप्राइज देने के अलावा आप इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनी बहन को सिस्टर्स डे की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sisters' Day 2022 Wishes in Hindi: जिस तरह से हर व्यक्ति के जीवन में माता और पिता की अहम भूमिका होती है, इसलिए उनके सम्मान में मदर्स डे (Mothers Day) और फादर्स डे (Fathers Day) जैसे दिवस मनाए जाते हैं. उसी तरह से हर व्यक्ति के जीवन में भाई और बहनों का भी खास महत्व होता है, इसलिए भाईयों के सम्मान में ब्रदर्स डे और बहनों के प्रति प्यार जताने के लिए सिस्टर्स डे (Sisters' Day) मनाया जाता है. बहनों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. इस साल सिस्टर्स डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां अगस्त का पहला रविवार बहनों को समर्पित होता है तो वहीं दूसरी तरफ इस दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट किया जाता है.
नेशनल सिस्टर्स डे यानी राष्ट्रीय बहन दिवस सभी बहनों को समर्पित है, इसलिए इस दिन हर भाई-बहन अपनी बहनों को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं. गिफ्ट और सरप्राइज देने के अलावा आप इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनी बहन को सिस्टर्स डे की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- बचपन की वो बातें,
खट्टी-मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना.
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
2- बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादें खुशियों की लहर सी बहती है.
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
3- फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है.
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
4- जब तू छोटे-छोटे कदमों से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यूं ही संग रहना.
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
5- तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है.
सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि नेशनल सिस्टर्स डे पर कई लोग अपनी बहन को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज की मदद लेते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों के जरिए बहन को बताने की कोशिश करते हैं उनके जीवन में उनकी बहन की कितनी अहमियत है. शुभकामना संदेशों के अलावा चॉकलेट, केक, गुलदस्ता, हैंडबैग, परफ्यूम, ज्वेलरी, वॉच या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट को गिफ्ट के तौर पर देकर आप अपनी बहन को स्पेशल होने का एहसास दिलाते हुए इस दिन को यादगार बना सकते हैं.