Shubh Lakshmi Pujan 2020 Wishes: मां लक्ष्मी के इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes के जरिए अपनों से कहें शुभ लक्ष्मी पूजन
दिवाली को अंधकार पर प्रकाशी की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी के इन भक्तिमय हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेसेज, एसएमएस, कोट्स के जरिए अपनों से शुभ लक्ष्मी पूजन कहकर दीयो के इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Shubh Lakshmi Pujan 2020 Wishes in Hindi: रोशनी के पर्व दिवाली (Festival Of Lights) को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की पूजा की जाती है. माना जाता है कि लक्ष्मी-गणेश के पूजन से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है. कहा जाता है कि लक्ष्मी पूजन की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. दिवाली की जुड़ी मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे. माना जाता है कि तभी से दिवाली मनाने की यह परंपरा शुरु हुई है.
दिवाली को अंधकार पर प्रकाशी की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी के इन भक्तिमय हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेसेज, एसएमएस, कोट्स के जरिए अपनों से शुभ लक्ष्मी पूजन कहकर दीयो के इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आपको लक्ष्मी पूजन की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
मां लक्ष्मी आपकी हर परेशानी करें दूर,
लक्ष्मी पूजन आपके लिए हो शुभ फलदायी.
शुभ लक्ष्मी पूजन
2- कुमकुम भरे कदमों से,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ लक्ष्मी पूजन
3- मां लक्ष्मी आपके जीवन में खुशियां लाएं,
सच्चे मन से करें मां लक्ष्मी का पूजन,
दीपावली के इस पावन अवसर पर,
दुआ है कि मां की कृपा आप पर बनी रहे.
शुभ लक्ष्मी पूजन
4- दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ लक्ष्मी पूजन
5- दीपावली के इस पावन दिन,
मां लक्ष्मी भेज रही हैं सुख-समृद्धि,
सच्ची निष्ठा से करें मां की पूजा,
वही जीवन में सब कुछ करेंगी ठीक.
शुभ लक्ष्मी पूजन
गौरतलब है कि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इस साल तिथियों में उलटफेर होने के कारण छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जा रही है. दिवाली पर लोग मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए रंगोली बनाते हैं, दीयों से घर-आंगन को रोशन करते हैं और आतिशबाजी करके इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.