Sharad Navratri 2021 in Hindi Greetings: हिंदुओं की विशेष आस्था के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की आज (7 अक्टूबर 2021) से शुरुआत हो गई है और हर किसी पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. मां दुर्गा के 9 दिव्य रूपों की उपासना के इस महापर्व को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युद्ध चला था और दसवें दिन देवी दुर्गा ने उसका संहार किया था, इसलिए नवरात्रि (Navratri) को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करने के बाद दसवें दिन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है.
आज पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम मची है और हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आप भी शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन भक्तिमय ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस और एचडी इमेजेस भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां भरती झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा F+%E0%A4%A8%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%87%E0%A4%A8+%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%AF+WhatsApp+Wishes%2C+Quotes%2C+Facebook+Messages%2C+HD+Images+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Ffestivals-events%2Fsharad-navratri-2021-greetings-whatsapp-wishes-quotes-facebook-messages-hd-images-to-share-on-this-occasion-1047412.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Ffestivals-events%2Fsharad-navratri-2021-greetings-whatsapp-wishes-quotes-facebook-messages-hd-images-to-share-on-this-occasion-1047412.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">