Shab-e-Barat 2023 Mubarak HD Images: शब-ए-बारात के इन खूबसूरत Photos, Wallpapers, WhatsApp Stickers, GIF Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्लाह से इबादत करते हैं. साथ ही अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और इस दिन शुभकामना संदेशों के जरिए एक-दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं. इस अवसर पर आप भी इन एचडी इमेजेस, फोटोज, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शब-ए-बारात मुबारक कह सकते हैं.

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

Shab-e-Barat 2023 Mubarak HD Images: इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) की रात का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल देशभर में शब-ए-बारात का पर्व 7 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-बारात शाबान (Shabaan) महीने की 14वीं-15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि शब-ए-बारात की रात को इबादत करने वालों के सारे गुनाह अल्लाह माफ कर देते हैं, इसलिए पूरी रात जागकर लोग अल्लाह से इबादत करते हैं और उनसे अपने गुनाहों व पापों की माफी मांगते हैं. शब-ए-बारात की रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरु होती है. शब का अर्थ है रात और बारात का मतलब बरी होना है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्लाह से इबादत करते हैं. साथ ही अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और इस दिन शुभकामना संदेशों के जरिए एक-दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं. इस अवसर पर आप भी इन एचडी इमेजेस, फोटोज, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शब-ए-बारात मुबारक कह सकते हैं.

1- शब-ए-बारात मुबारक 

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat 2023 Mubarak Messages: शब-ए-बारात मुबारक! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Quotes

2- शब-ए-बारात मुबारक 

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

3- शब-ए-बारात मुबारक 

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

4- शब-ए-बारात मुबारक 

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat 2023 Mubarak Wishes: शब-ए-बारात की इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें मुबारकबाद

5- शब-ए-बारात मुबारक 

शब-ए-बारात मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि शब-ए-बारात के दिन लोग अपने मृत पूर्वजों के लिए दुआ करते हैं. इस दिन मस्जिदों और कब्रिस्तानों की खास तरह से सजावट की जाती है. मस्जिदों में नमाज पढ़कर लोग अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं तो वहीं कब्रों पर चिराग जलाकर लोग अपने पूर्वजों के लिए मगफिरत की दुआएं मांगते हैं. मान्यता है कि इस रात अल्लाह इस जहां का लेखा-जोखा तय करते हैं और उनके लिए काम व सजा मुकर्रर करते हैं. ऐसे में सच्चे मन से अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगने पर अल्लाह उन्हें माफ करते हैं और उनके लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं.

Share Now

\