Sawan Pradosh 2021 HD Images: हैप्पी सावन प्रदोष! शेयर करें भगवान शिव के ये मनमोहक WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIFs, Photos और वॉलपेपर्स
सावन मास का पहला प्रदोष व्रत इसलिए भी खास है, क्योंकि यह गुरुवार को पड़ा है और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. सावन मास के कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत की आप अपनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर पर आप भगवान शिव के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, फोटोज और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी सावन प्रदोष कह सकते हैं.
Sawan Pradosh 2021 HD Images: सावन का पावन महीना (Sawan Month) चल रहा है और आज यानी 5 अगस्त 2021 को सावन का पहला प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat) है. गुरुवार का दिन होने के कारण इस व्रत को गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) कहा जा रहा है. देवों के देव महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (Mata Parvati) को सावन का महीना अत्यंत प्रिय है. प्रदोष का व्रत भी शिव-पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है. सावन सोमवार की तरह ही सावन प्रदोष का भी विशेष महत्व बताया जाता है. माना जाता है कि इस पावन महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की मुरादें पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं, इसलिए सावन सोमवार के अलावा प्रदोष का व्रत करके भक्त उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इससे शिव-पार्वती की भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है.
सावन मास का पहला प्रदोष व्रत इसलिए भी खास है, क्योंकि यह गुरुवार को पड़ा है और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. सावन मास के कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत की आप अपनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर पर आप भगवान शिव के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, फोटोज और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी सावन प्रदोष कह सकते हैं.
1- हैप्पी सावन प्रदोष 2021
2- हैप्पी सावन प्रदोष 2021
3- हैप्पी सावन प्रदोष 2021
4- हैप्पी सावन प्रदोष 2021
5- हैप्पी सावन प्रदोष 2021
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरु प्रदोष के दिन शिव-पार्वती के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव के साथ चंद्रदेव से भी जुड़ा है. कहा जाता है कि प्रदोष का व्रत सबसे पहले चंद्र देव ने किया था, जिसके परिणाम स्वरुप चंद्र देव को क्षय रोग से मुक्ति मिली थी. इस व्रत को रखने से कुंडली से चंद्र दोष दूर होता है और भक्तों के जीवन से दुख दरिद्रता दूर होती है.