Sawan 3rd Somwar 2023: आज सावन का तीसरे सोमवार को बन रहे हैं तीन अत्यंत शुभ योग! जानें कैसे करें शिव जी की पूजा-अनुष्ठान

सावन का पवित्र महीना चल रहा है, सौभाग्यवश अधिकमास के कारण इस बार दो माह (59 दिन) के सावन का योग बना रहा है. और शिव भक्तों को आठ सोमवार का व्रत एवं शिव जी का अनुष्ठान करने का शुभ अवसर मिल रहा है. आज 24 जुलाई 2023 को देश भर में सावन के तीसरे सोमवार का व्रत एवं अनुष्ठानों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक का आयोजन होगा..

सावन का दूसरा सोमवार (Photo: File Image)

सावन का पवित्र महीना चल रहा है, सौभाग्यवश अधिकमास के कारण इस बार दो माह (59 दिन) के सावन का योग बना रहा है. और शिव भक्तों को आठ सोमवार का व्रत एवं शिव जी का अनुष्ठान करने का शुभ अवसर मिल रहा है. आज 24 जुलाई 2023 को देश भर में सावन के तीसरे सोमवार का व्रत एवं अनुष्ठानों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक का आयोजन होगा. वैसे तो सावन माह के प्रत्येक दिन भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ा कर पूजा करने का विधान है, लेकिन सोमवार के दिन शिवजी की पूजा एवं अनुष्ठान से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस वर्ष सावन के तीसरे सोमवार पर रवि का विशेष योग बनने से कुछ विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. आइये जानें सावन के तीसरे सोमवार के दिन किन तीन योग का निर्माण हो रहा है और किस विधि से शिव जी की पूजा करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Shrawan Maas 2023: रावण ने कब और क्यों रचा शिव तांडव स्तोत्र? जानें इसका आध्यात्मिक एवं सांसारिक लाभ तथा इसकी कथा!

सावन के तीसरे सोमवार का महात्म्य

इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर तीन बहुत शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस योग काल को ध्यान में रखकर शिवलिंग पर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि करने से कुंवारी कन्याओं को शिवजी के प्रताप से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. इस दिन विवाहित दंपत्ति द्वारा पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है.

कैसे करें सावन में पूजा

सावन मास के इस सोमवार को सूर्योदय से पूर्व उठकर गंगा स्नान अथवा गंगाजल मिले पानी में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मंदिर में गंगाजल से छिड़कें और एक बड़ी थाली में शिवलिंग को दोनों हाथों से रखें. इन पर गंगाजल, एवं दूध अर्पित करने के बाद बिल्व पत्र के पांच पत्ते रखें. सफेद चंदन और सफेद पुष्प के साथ धतूरा, फल और सूखे मेवे अर्पित करें. शिवजी के इस मंत्र का 108 बार जाप करें.

ॐ उमा महेश्वराय नमः

इसके पश्चात शिव चालीसा का पाठ करें. और अंत में भगवान शिव की आरती उतारें.रवि योग में रखें इन बातों का ध्यान

* रवि योग में शिव जी का कच्चे दूध से अभिषेक करना अनिवार्य है. इसलिए इस दिन सोमवार का व्रत रखने वालों को कच्चे दूध के सेवन से बचना चाहिए.

* इस दिन मांसाहार, मदिरा, धूम्रपान, बैंगन, लहसुन, प्याज एवं मैदा से बनी वस्तुएं सेवन नहीं करना चाहिए.

* सोमवार के दिन काम, क्रोध, लोभ, संभोग आदि से दूर रहना चाहिए और किसी भी वृद्ध अथवा गरीब व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए.

* इस दिन शिवलिंग पर सिंदूर, हल्दी, शंख एवं तुलसी हर्गिज अर्पित नहीं करना चाहिए.

* शिव पूजा के समय काले या सफेद वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. इस दिन कोशिश करें कि लाल या पीला वस्त्र धारण करके शिवजी की पूजा करें.

इस तीसरे सोमवार को बने हैं तीन अति शुभ योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तीसरे सोमवार के दिन रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. तीनों योगों का समय इस प्रकार है.

रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्तः सावन के इस तीसरे सोमवार (24 जुलाई 2023) को शिव वास गणना के अनुसार सूर्योदय से लेकर 01.42 PM तक रूद्राभिषक किया जा सकता है.

रवि योगः 05.38 AM से शुरू होकर 10.12 PM (24 जुलाई 2023) तक रहेगा.

रवि योगः सूर्योदय से शुरू होकर 02.52 PM (24 जुलाई 2023) तक रहेगा

सिद्ध योगः 02.52 PM से पूरी रात तक रहेगा.

Share Now

\