Sawan 2024 Wishes: भगवान शिव के प्रिय सावन मास की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
सावन के महीने में हर कोई उनकी भक्ति में सरोबार नजर आता है. भक्त व्रत, उपवास और पूजा-पाठ के जरिए महादेव को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके साथ ही सावन मास की शुरुआत होते ही एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sawan 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में सावन महीने (Sawan Month) का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस पूरे महीने देवों के देव महादेव के भक्त विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने शिवभक्त भोलेनाथ (Bholenath) की उपासना करते हैं. इस साल सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है. इस पावन महीने का समापन 19 अगस्त 2024 को सावन पूर्णिमा के साथ होगा. सावन के पावन मास में देशभर के तमाम शिवालयों में 'हर-हर महादेव' और 'ओम् नम: शिवाय' के जयकारे सुनाई देते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से भोलेबाबा भक्तों से बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसलिए सावन मास का शिवभक्तों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है.
वैसे तो पूरा सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए हर कोई उनकी भक्ति में सरोबार नजर आता है. भक्त व्रत, उपवास और पूजा-पाठ के जरिए महादेव को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके साथ ही सावन मास की शुरुआत होते ही एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव के पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके जीवन से दुख दूर होता है. इस महीने भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर किसी के विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो उन्हें सोमवार का व्रत रखकर महादेव की पूजा अवश्य करनी चाहिए, इससे विवाह संबंधी अड़चनें दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.