Rose Day 2021 Hindi Messages: रोज डे की शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्यार को भेजें ये रोमांटिक WhatsApp Stickers, Greetings, HD Images और Quotes

अगर आप भी काफी समय से किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो रोज डे पर लाल गुलाब का फूल देकर अपने साथी से दिल की बात जरूर कहें. इसके साथ ही रोज डे के इन रोमांटिक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और कोट्स को भेजकर हैप्पी रोज डे कहना न भूलें.

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

Rose Day 2021 Hindi Messages: वैसे तो फरवरी का महीना (February Month) युवाओं के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस महीने प्यार का सप्ताह और प्यार का पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. एक हफ्ते तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे (Rose Day) मनाया जाता है. इस सप्ताह का इंतजार कपल्स साल भर बेसब्री से करते हैं और इसे स्पेशल बनाने के लिए ढेर सारी प्लानिंग करते हैं. रोज डे के दिन लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को गुलाब (Rose) का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. जो लोग अपने दिल की बात कहना चाहते हैं वो इस दिन लाल गुलाब का फूल देते हैं, क्योंकि लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है.

अगर आप भी काफी समय से किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो रोज डे पर लाल गुलाब का फूल देकर अपने साथी से दिल की बात जरूर कहें. इसके साथ ही रोज डे के इन रोमांटिक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और कोट्स को भेजकर हैप्पी रोज डे कहना न भूलें, क्योंकि जो आप अपने लफ्जों से नहीं कह सकते हैं वो आप इन शुभकामना संदेशों के जरिए आसानी से कह सकते हैं.

1- ऐ हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम तुमसे बेइन्तहा मोहब्बत करते हैं,

अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको,

आज हम अपने इश्क का इजहार करते हैं.

रोज डे की शुभकामनाएं

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Valentine Week 2021 Calendar PDF: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, यहां देखें प्यार के सप्ताह में पड़ने वाले खास दिनों की पूरी लिस्ट

2- टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

बिता हुआ पल यादें दे जाता है,

हर शख्स का अपना अंदाज होता है,

कोई जिंदगी में प्यार तो...

कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है.

रोज डे की शुभकामनाएं

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे.

रोज डे की शुभकामनाएं

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

4- फूल खिलते रहें जिंदगी की राहो में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,

कदम-कदम पर मिले खुशियां आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको.

रोज डे की शुभकामनाएं

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2021 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को दें ये 6 खूबसूरत उपहार और बनाएं प्यार के इस पर्व को यादगार

5- मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए,

हम लाए हैं लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए.

रोज डे की शुभकामनाएं

रोज डे 2021 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, अपने प्यार को यह जरूर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, लेकिन अगर आप किसी वजह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में हिचकिचा रहे हैं तो रोज डे के ये रोमांटिक मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं, तो फिर देर किस बात की लाल गुलाब के साथ इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर रोज डे को सही मायनों में खास बनाएं.

Share Now

\