Republic Day 2022 HD Images: 73वें गणतंत्र दिवस का इन आकर्षक GIF Greetings, Photo Wishes, Wallpapers, WhatsApp Status के जरिए मनाएं जश्न

26 जनवरी 1930 एक ऐसी ऐतिहासिक तारीख है, जब पूर्ण स्वराज घोषित किया गया था और इसी तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया, तब से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा. ऐसे में 73वें गणतंत्र दिवस का आप भी इन आकर्षक एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए जश्न मना सकते हैं.

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Republic Day 2022 HD Images: आज यानी 26 जनवरी को देशभर में पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाया जा रहा है. इस साल देश में 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाया जा रहा है. इस बेहद खास अवसर पर दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर परेड होती है, जिसमें भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के जवान हिस्सा लेते हैं. दरअसल, 26 जनवरी 1950 के दिन हमारे देश में संविधान लागू किया गया था, इसके साथ ही इस दिन भारत को पूर्ण गणतांत्रिक देश घोषित किया गया, जबकि आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था.

26 जनवरी 1930 एक ऐसी ऐतिहासिक तारीख है, जब पूर्ण स्वराज घोषित किया गया था और इसी तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया, तब से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा. ऐसे में 73वें गणतंत्र दिवस का आप भी इन आकर्षक एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए जश्न मना सकते हैं.

1- गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- 73वां गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Republic Day Wishes 2022: 73वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

4- गणतंत्र दिवस 2022

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था, लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था, जिसके बाद इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. दरअसल, भारतीय संविधान का मसौदा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने तैयार किया था, इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का रचयिता कहा जाता है. भारतीय संविधान के लागू होने के बाद पहले से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) को भारतीय संविधान के जरिए भारतीय शासन दस्तावेज के रूप में बदल दिया गया.

Share Now

Tags

26 जनवरी 26th January 73rd Republic Day 73वां गणतंत्र दिवस 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं festivals and events Happy Republic Day Happy Republic Day 2022 Happy Republic Day GIFs Happy Republic Day Greetings Happy Republic Day Hindi Messages Happy Republic Day Hindi Wishes Happy Republic Day Images Happy Republic Day Messages Happy Republic Day Photos Happy Republic Day Quotes Happy Republic Day SMS Happy Republic Day Wallpapers Happy Republic Day Wishes Republic Day Republic Day 2022 Republic Day GIFs Republic Day greetings Republic Day Hindi Messages Republic Day Hindi Wishes Republic Day Images Republic Day Messages Republic Day Photos Republic Day Quotes Republic Day SMS Republic Day Wallpapers Republic Day Wishes गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस 2022 गणतंत्र दिवस इमेजेस गणतंत्र दिवस एसएमएस गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई गणतंत्र दिवस कोट्स गणतंत्र दिवस ग्रीटिंग्स गणतंत्र दिवस फोटोज गणतंत्र दिवस मैसेजेस गणतंत्र दिवस विशेज गणतंत्र दिवस वॉलपेपर्स गणतंत्र दिवस शायरी गणतंत्र दिवस शुभकामना संदेश गणतंत्र दिवस हिंदी मैसेजेस गणतंत्र दिवस हिंदी विशेज रिपब्लिक डे रिपब्लिक डे 2022 रिपब्लिक डे इमेजेस रिपब्लिक डे एसएमएस रिपब्लिक डे कोट्स रिपब्लिक डे ग्रीटिंग्स रिपब्लिक डे फोटोज रिपब्लिक डे मैसेजेस रिपब्लिक डे विशेज रिपब्लिक डे वॉलपेपर्स रिपब्लिक डे शायरी रिपब्लिक डे शुभकामना संदेश रिपब्लिक डे हिंदी मैसेजेस रिपब्लिक डे हिंदी विशेज हैप्पी रिपब्लिक डे

\