Republic Day 2021 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है भारत का 72वां गणतंत्र दिवस, समर्पित किया ये खास डूडल

भारत में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिए अनोखे अंदाज में गणतंत्र दिवस की देशवासियों को बधाई दी है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर गूगल ने एक कलरफुल डूडल बनाया है, जिसमें सभी धर्म के लोगों की तस्वीर के साथ ही उनके पहनावे को दर्शाया गया है.

गूगल डूडल (Photo Credits Google)

India Republic Day 2021: भारत में आज 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day)  मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने डूडल (Google Doodle) के जरिए अनोखे अंदाज में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की देशवासियों को बधाई दी है. 26 जनवरी (26 January) यानी गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर गूगल ने एक कलरफुल डूडल बनाया है, जिसमें सभी धर्म के लोगों की तस्वीर के साथ ही उनके पहनावे को दर्शाया गया है. इस डूडल के जरिये गूगल ने भारत की अनेकता में एकता को दर्शाने की कोशिश की है. पिछले साल जहां गूगल डूडल को सिंगापुर स्थित आर्टिस्ट मेरू सेठ द्वारा बनाया गया था. वहीं इस साल का गूगल डूडल मुंबई के रहने वाले गेस्ट आर्टिस्ट ओंकार फोंडेकर द्वारा तैयार गई है.

भारत के लिए गणतंत्र दिवस का दिन सबसे अहम होता है, क्योंकि आज के दिन 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था. अंग्रेजों से 'पूर्ण स्वराज' (पूर्ण स्वतंत्रता) प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए लोग 1930 से 1947 तक प्रत्येक 26 जनवरी को 'पूर्ण स्वराज दिवस' मनाते रहे थे. 1950 में भारत ने संविधान लागू करने के बाद देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा.

गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर पुरानी पहले से ही प्रथा चली आ रही है कि गणतंत्र दिवस के परेड में मुख्य अतिथि के रूप के किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपित को बुलाया जाता है. इस साल ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से मचे संकट के चलते उन्होंने भारत का दौरा उन्होंने रद्द कर दिया. देश में यह पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस के मौके पर दूसरे देश का कोई मुख्य अतिथि शामिल नहीं होगा. यह भी पढ़े: Republic Day Parade 2021 Live Streaming on Doordarshan and PIB India: नई दिल्ली के राजपथ से यहां देखें 72वें गणतंत्र दिवस का सीधा प्रसारण

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के इंडिया गेट पर परेड होती है. परेड  शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाते हैं. जहां वह उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे जो देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए. इसके बाद गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शुरू होता है. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर परेड होगी.  लेकिन कोरोना संकट के बीच हर साल गणतंत्र दिवस पर जो लोगों की भीड़ होती थी इस साल उतनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन पिछले साल की अपेक्षा इस साल परेड आकर्षण का केंद्र जरूर होगा. क्योंकि देश की वायू सेना में शामिल हुआ राफेल लड़ाकू विमान को इस गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\