Ramzan Mubarak Shayari and Quotes: रमजान मुबारक! इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें बधाई

माह-ए-रमजान का मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में आप इन रमजान मुबारक शायरी, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को को भेजकर अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.

रमजान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

Ramzan Mubarak Shayari and Quotes: इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमजान (Ramzan) की शुरुआत होने को है और दुनिया भर के मुसलमान 24 मार्च को पहला रोजा रखने की तैयारी में हैं. रहमतों और बरकतों वाले इस महीने में लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौवें महीने रमजान में पूरे 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद रमजान ईद मनाई जाती है. रमजान के दौरान सूर्योदय से पहले सहरी खाकर रोजे की शुरुआत होती है और शाम को सूर्यास्त के बाद इफ्तार करके रोजा खोला जाता है. माह-ए-रमजान का मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में आप इन रमजान मुबारक (Ramzan Mubarak) शायरी, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को को भेजकर अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.

देखें वीडियो-

Share Now

\