Ramadan Sehri & Iftar Time 24th  May 2020: रमजान का 30वां रोजा, जानें मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता  और पटना में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय
रमजान 2019 (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) का पाक महिना लोगों के बीच से रुखसत होने वाला है. लोग आज रमजान का आखरी और सहरी और इफ्तार करेगें. जिसके  बाद सोमवार को लोग ईद की नमाज पढेंगे. हालांकि ईद की नमाज को अदा करने को लेकर लोगों ने शनिवार की शाम को ही चांद का दीदार करने की कोशिश किया. लेकिन लोगों को चांद नजर नहीं आने पर लोग आज एक दिन और रोजा रहे हैं. जो 25 मई से रोजा रखने वाले लोगों का आज 30 वां रोजा है. आज के रोजे के बाद वे सोमवार को लोग ईद (Eid-Ul-Fitr) की नमाज अदा करेंगे. वहीं  जम्मू-कश्मीर में चांद दिखने के बाद आज ईद के नमाज पढ़ी जा रही हैं तो केरल अरु कर्नाटक में लोगों का शनिवार को 30 रोजा पूरा होने के बाद वे भी ईद के नमाज आज पढ़ रहे हैं.

ऐसे में इन तीनों प्रमुख राज्यों को छोड़ यदि आप दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और पटना में रहते हैं. और सेहरी और इफ्तार का सही समय जानना चाहते हैं तो आप यहां पर पढ़कर सहरी और इफ्तार का सही समय जान सकते हैं. हालांकि बता दें कि सहरी फज्र की नमाज से दस मिनट पहले की जा सकती हैं. वही सूरज अस्त होने के दो मिनट  बाद मगरिब चालू होता हैं. जिसके बाद आप इफ्तार कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Ramadan Sehri & Iftar Time 19th May 2020: रमजान का 25वां रोजा, जानें मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और चेन्नई में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय

यहां देखें सहरी और इफ्तार का सही समय- (24 मई 2020 रविवार )

Sehri-Iftar Timing in Mumbai

DATE SEHRI IFTAR
22 MAY 2020 04:40 AM 7:10 PM

Sehri-Iftar Timing in Delhi

DATE SEHRI IFTAR
22 MAY 2020 03:55 AM 7:13 PM

Sehri-Iftar Timing in Lucknow

DATE SEHRI IFTAR
22 MAY 2020 03:46 AM 6:54 PM

Sehri-Iftar Timing in Kolkata

DATE SEHRI IFTAR
22 MAY 2020 03:29 AM 6:15 PM

Sehri-Iftar Timing in Patna

DATE SEHRI IFTAR
22 MAY 2020 3:33 AM 6:34 PM

रमजान का  यह पाक और बरकत वाला महीना लोगों के पास से गुजरने वाला हैं. जो  11 महीने बाद फिर से लोगों के बीच आएगा. लेकिन कुरान में फजीलत है कि इस्लाम धर्म में हर महीने में सबसे अव्वल महीना रमजान हैं. इस खास महीने पर जहां लोगों के लिए जन्नत का दरवाजा खोल लिए जाते हैं. वही शैतानों को इस महीने में लोगों केपास जाने की इजाजत नहीं होती है. इस्लाम में फ़रमाया गया है कि इस महीने दिल से दुआ करने पर लोगों की दुआ जल्द काबुल होती है.