Pongal 2023 Rangoli & Kolam Designs: पोंगल पर घर के मुख्य द्वार को सजाएं, ट्राई करें ये फ्री-हैंड रंगोली और कोलम डिजाइन्स (Watch Videos)
थाई पोंगल या सूर्य पोंगल को मनाने के लिए लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर विशेष रंगोली बनाते हैं. इसके साथ ही अपने घर को सजाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. अगर आप भी पोंगल के त्योहार को विशेष बनाना चाहते हैं तो इस अवसर पर आप फ्री-हैंड रंगोली और कोलम के इन लेटेस्ट डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आप इन ट्यूटोरियल वीडियो की मदद ले सकते हैं.
Pongal 2023 Rangoli & Kolam Designs: देश के विभिन्न हिस्सों में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व को अलग-अलग नामों और स्थानीय परंपराओं के अनुसार, मनाया जाता है. इस पर्व को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में पोंगल (Pongal) के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. इस उत्सव को यहां चार दिनों तक मनाया जाता है. पोंगल का त्योहार 14 से 17 तारीख तक मनाया जाएगा. चार दिवसीय पोंगल उत्सव के दौरान पहले दिन भोगी पोंगल, दूसरे दिन सूर्य पोंगल, तीसरे दिन मट्टू पोंगल और चौथे दिन कान्नुम पोंगल मनाया जाता है. हालांकि पोंगल का मुख्य त्योगार थाई पोंगल 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग सुबह उठकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और पोंगल तैयार करते हैं, जो चावल, दूध और गुड़ से बना व्यंजन है.
थाई पोंगल या सूर्य पोंगल को मनाने के लिए लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर विशेष रंगोली बनाते हैं. इसके साथ ही अपने घर को सजाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. अगर आप भी पोंगल के त्योहार को विशेष बनाना चाहते हैं तो इस अवसर पर आप फ्री-हैंड रंगोली और कोलम के इन लेटेस्ट डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आप इन ट्यूटोरियल वीडियो की मदद ले सकते हैं.
पारंपरिक और आसान कोलम
फ्री-हैंड पोंगल 2023 कोलम
पोंगल स्पेशल रंगोली
आसान फ्लावर रंगोली
क्लासिक पोंगल डॉट कोलम
गौरतलब है कि दक्षिण भारतीय राज्यों में मनाया जाने वाला पोंगल एक पारंपरिक फसल उत्सव है. पोंगल भगवान सूर्य को समर्पित है और फसलों की कटाई से जुड़ा महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे देशभर में मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं.