New Year 2023 HD Images: पुराने साल से मिली खट्टी-मीठी यादों और अनुभवों के साथ दुनिया भर के लोगों ने साल 2022 (Year 2022) को अलविदा कहकर नए साल 2023 (New Year 2023) का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ किया है. दरअसल, जब भी नया साल (New Year) आता है तो अपने साथ नई खुशियां, नए सपने और ढेर सारे उत्साह लेकर आता है, इसलिए दुनिया भर के लोग नए साल का धूमधाम से वेलकम करते हैं. आज यानी साल 2023 का पहला दिन है, जिसे हर कोई अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने की कोशिश कर रहा है. नए साल को लेकर साल की पहली तारीख से ही लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolution) को क्रियान्वित करते हैं. कई लोग नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शन करते हैं और एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं.
साल 2023 के आगमन के साथ ही लोगों को नए साल से ढेरों उम्मीदें और सपनों के साकार होने की उम्मीदें हैं. अगर आप नए साल के पहले दिन अपने प्रियजनों से दूर हैं तो सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इन शानदार एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स को भेजकर नया साल मुबारक कहकर बधाई दे सकते हैं.
1- नव वर्ष की शुभकामनाएं
2- नए साल की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी न्यू ईयर 2023
4- हैप्पी न्यू ईयर
5- नया साल मुबारक
गौरतलब है कि नए साल के आगमन से पहले न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर की रात लोग जमकर पार्टी करते हैं. लोग अपने घरों पर दोस्तों-रिश्तेदारों को इनवाइट करते हैं और नए साल का जश्न धूमधाम से मनाते हैं, फिर बारह बजते ही बाहें खोलकर दिल से नए साल का स्वागत करते हैं और खट्टी-मीठी यादों व ढेर सारे अनुभवों के साथ लोग पुराने साल को विदा करते हैं.