New Year 2020 Resolutions: नए साल के लिए लें ये शुभ संकल्प, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
नया वर्ष हम सभी के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आये, यही हम सब की कामना होती है. इस संदर्भ में हमारे धर्म शास्त्रों में भी काफी कुछ उल्लेखित है, जिसके सहारे हम अपने जीवन को नई दशा-दिशा दे सकते हैं. ध्यान रहे हमारे आध्यात्मिक विचार और कर्मकांड ही हमारे तन, मन, बुद्धि और संस्कारों को स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनाते हैं.
नए वर्ष में नई पहल हो, कठिन जिंदगी और सरल हो...
अनसुलझी जो रही पहेली, अब शायद उसका भी हल हो...
नया वर्ष हम सभी के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आये, यही हम सब की कामना होती है. इस संदर्भ में हमारे धर्म शास्त्रों में भी काफी कुछ उल्लेखित है, जिसके सहारे हम अपने जीवन को नई दशा-दिशा दे सकते हैं. ध्यान रहे हमारे आध्यात्मिक विचार और कर्मकांड ही हमारे तन, मन, बुद्धि और संस्कारों को स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनाते हैं.
सनातन धर्म में घर को मंदिर तुल्य माना गया है. घर का वातावरण परिवार के प्रत्येक सदस्य के जीवन प्रभावित करता है. अगर घर में सुख-शांति नहीं है तो उसका असर हमारे कार्यों एवं उसके परिणामों पर पड़ता है, इसलिए घर के प्रत्येक सदस्य का मौलिक दायित्व है कि वह घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखने की हर संभव कोशिश करे. आइये जानें, इस संदर्भ में क्या कहते हैं हमारे धर्म शास्त्र...
- प्रत्येक दिन की शुरुआत ईश्वर भजन सुनते हुए करनी चाहिए. इससे घर में आध्यात्मिक प्रभाव रहता है.
- ईश्वर की पूजा-अर्चना का एक निश्चित समय तय करें, कोशिश करें कि स्नान-ध्यान के पश्चात प्रातकाल 6 से 8 बजे तक पूजा कर लें.
- भूमि पर बिछे आसन पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करनी चाहिए.
- मंदिर में जल के कलश में हमेशा जल भरकर रखें.
- भोजन बनाते समय ही पहली रोटी गाय को खिलाने के लिए निकालें.
- मंदिर में धूप व हवन कुंड की सामग्री, दक्षिण पूर्व दिशा में ही रखें.
- किसी व्यसन के शिकार हैं तो साल के प्रथम दिन ही संकल्प लें कि कुछ भी हो जायेगा आप व्यसन नहीं करेंगे.
- ईश्वर पर आस्था रखते हुए कोई एक मंत्र अच्छी तरह याद कर लें, फिर उसका ही जाप पूरे वर्ष करें.
- मूक प्राणियों की सेवा एवं उसके प्रति मानवीयता का संकल्प लें. किसी भी सूरत में उसे अवश्य निभाएं.
- पर्यावरण की रक्षा करने का व्रत लेते हुए प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगायें और साल भर उसकी सुरक्षा करें.
- धूप, दीप, आरती, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर न बुझाएं.
- घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का चिह्न अवश्य बनाएं. यह भी पढ़ें: New Year 2020: इन 10 तरीकों से करें छोटी-छोटी बचत, साल 2020 के आखिर तक आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी मोटी रकम
- घर में झाड़ू खड़ा करके नहीं रखना चाहिए, ना ही उसे पैरों से स्पर्श करना चाहिए और ना ही उसे लांघना चाहिए, इससे लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, और घर में बरक्कत नहीं होती.
- बिस्तर पर बैठ कर खाना नहीं खाना चाहिए, इससे सोने के बाद बुरे-बुरे सपने आते हैं.
- घर में जूते-चप्पल करीने से सजाकर नहीं रखें तो घर में अशांति पैदा होती है.
- घर में लगे मकड़ी के जाले को समय-समय पर हटाते रहना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा नहीं करने से घर में राहु का असर रहता है.
- रात्रि में सोने से पूर्व भगवान का स्मरण करना चाहिए, शाम के समय सोने से बचें.
- जूठे बर्तन घर के किसी कोने में ही रखें, बीच आंगन में रखने से बरकत नहीं होती.
- नववर्ष के दिन किसी दिव्यांग, असहाय, अनाथ एवं कमजोर व्यक्ति की मदद करें.
- पूरे साल में किसी एक दिन एक गरीब लड़की की शिक्षा अथवा विवाह कराने की जिम्मेदारी और संकल्प लें और उसे पूरा करें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.