New Year 2020 Resolutions: नए साल के लिए लें ये शुभ संकल्प, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

नया वर्ष हम सभी के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आये, यही हम सब की कामना होती है. इस संदर्भ में हमारे धर्म शास्त्रों में भी काफी कुछ उल्लेखित है, जिसके सहारे हम अपने जीवन को नई दशा-दिशा दे सकते हैं. ध्यान रहे हमारे आध्यात्मिक विचार और कर्मकांड ही हमारे तन, मन, बुद्धि और संस्कारों को स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनाते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नए वर्ष में नई पहल हो, कठिन जिंदगी और सरल हो...

अनसुलझी जो रही पहेली, अब शायद उसका भी हल हो...

नया वर्ष हम सभी के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आये, यही हम सब की कामना होती है. इस संदर्भ में हमारे धर्म शास्त्रों में भी काफी कुछ उल्लेखित है, जिसके सहारे हम अपने जीवन को नई दशा-दिशा दे सकते हैं. ध्यान रहे हमारे आध्यात्मिक विचार और कर्मकांड ही हमारे तन, मन, बुद्धि और संस्कारों को स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनाते हैं.

सनातन धर्म में घर को मंदिर तुल्य माना गया है. घर का वातावरण परिवार के प्रत्येक सदस्य के जीवन प्रभावित करता है. अगर घर में सुख-शांति नहीं है तो उसका असर हमारे कार्यों एवं उसके परिणामों पर पड़ता है, इसलिए घर के प्रत्येक सदस्य का मौलिक दायित्व है कि वह घर में सुख शांति का माहौल बनाए रखने की हर संभव कोशिश करे. आइये जानें, इस संदर्भ में क्या कहते हैं हमारे धर्म शास्त्र...

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\