Mahashivratri 2020: भगवान शिव की भक्ति में लीन होने के लिए सुनें ये भोजपुरी भजन
भगवान शंकर की पूजा और अराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं और शिव जी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं.
Mahashivratri 2020: भगवान शंकर की पूजा और अराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं और शिव जी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. हमारे पौराणिक ग्रंथों में भगवान शिव (Lord Shiva) को आदि गुरु अथवा प्रथम गुरू भी बताया गया है और कहा जाता है कि उन्हीं से योग परंपरा की शुरुआत हुई थी. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलग-अलग विद्वानों का अलग-अलग मत है. कुछ विद्वान मानते हैं कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की शादी हुई थी, जबकि कुछ विद्वानों का मानना है कि इस दिन भगवान शिव ने ‘कालकूट’ नामक विष का पान किया था, जो सागरमंथन के समय समुद्र से निकला था.
इस दिन भक्त भगवान शंकर को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. लोग मंदिरों में जाकर भगवान शिव की फल, सफेद फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप एवं दीप से पूजा करते हैं. इस दिन कई मंदिरों में भगवान शिव की बारात निकाली जाती है और लोग रात भर जगकर भजन सुनते हैं. हिंदी गीतों के अलावा इन दिनों भगवान शंकर को समर्पित भोजपुरी गीत भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. महाशिवरात्रि को भोले की भक्ति में लीन होने के लिए आप ये भोजपुरी भजन सुन सकते हैं...
खेसारी लाल यादव का शिवरात्रि स्पेशल कलेक्शन
खेसारी लाल यादव का भजन
खेसारी लाल यादव का बोल बम गाना कलेक्शन
खुशबू उत्तम का भजन- मिलेंगे शिवरात्रि के मेला में
जब चतुर्दशी तिथि सायंकाल से शुरू होती है, उसी रात्रि को शिवरात्रि मनाई जाती है. वैसे तो शिवरात्रि हर महीने पड़ती है, लेकिन फागुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि होती है. शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है.