Maghi Ganesh Jayanti 2025 Messages: हैप्पी माघी गणेश जयंती! अपनों को इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और SMS के जरिए दें बधाई
माघी गणेश जयंती के दिन कई स्थानों पर भक्त भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना करके विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति बप्पा अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस को अपनों संग शेयर कर उनसे हैप्पी माघी गणेश जयंती कह सकते हैं.
Maghi Ganesh Jayanti 2025 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में एक तरफ जहां माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) मनाई जाती है तो वहीं भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है, जिसे पूरे दस दिन तक गणेशोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल माघी गणेश जयंती का पर्व 1 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. दरअसल, भगवान गणेश के अवतरण दिवस को गणेश जयंती के तौर पर मनाया जाता है, जबकि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है. माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है. दक्षिण भारतीय मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
माघी गणेश जयंती के दिन कई स्थानों पर भक्त भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना करके विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति बप्पा अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस को अपनों संग शेयर कर उनसे हैप्पी माघी गणेश जयंती कह सकते हैं.