Leap Day 2024 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है लीप डे, इस दिन के लिए बनाया खास डूडल

आज 29 फरवरी है, जिसके चलते यह साल का लीप ईयर कहलाता है, जो चार साल में एक बार आता है. गूगल द्वारा बनाए गए लीप डे डूडल में 29 तारीख को मेंढक की तरह दिखाया गया है, जो अचानक से 28 और 1 तारीख के बीच आ जाता है.

लीप डे 2024 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Leap Day 2024 Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Google) अक्सर महान हस्तियों के जन्मदिन, उपलब्धियों या फिर किसी खास दिन का जश्न मनाने के लिए खास डूडल (Doodle) समर्पित करता है. इसी कड़ी में आज गूगल अपने खास डूडल के जरिए लीप डे (Leap Day) सेलिब्रेट कर रहा है. आज 29 फरवरी है, जिसके चलते यह साल का लीप ईयर (Leap Year) कहलाता है, जो चार साल में एक बार आता है. गूगल द्वारा बनाए गए लीप डे डूडल (Leap Day Doodle) में 29 तारीख को मेंढक (Frog) की तरह दिखाया गया है, जो अचानक से 28 और 1 तारीख के बीच आ जाता है. तालाब की तरह बनाए गए इस डूडल में मेंढक की तरह बने 29 तारीख को उछलते हुए देखा जा सकता है.

गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल को तालाब की तरह बनाया गया है, जिसमें 28 और 1 तारीख के बीच एक लीफ लगी है, जिस पर अचानक से एक मेंढक आकर बैठ जाता है और उसमें से 29 नंबर बाहर आता है, जो आज के दिन यानी 29 तारीख को दिखा रहा है. इसके बाद मेंढक उछलते हुए वहां से वापस चला जाता है. डूडल पर क्लिक करने पर आज के दिन से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2024 Google Doodle: वैलेंटाइन डे पर गूगल ने बनाया Diatomic डूडल, केमेस्ट्री 'Cu Pd' के जरिए प्यार के विज्ञान को किया उजागर

आपको बता दें कि लीप ईयर हर 4 साल में आता है. कहा जाता है कि लीप ईयर की शुरुआत 2000 साल पहले हुई थी और इसके जरिए स्टैंडर्ड ग्रोगोरियन कैलेंडर को सोलर कैलेंडर के साथ एलाइन करने में सहायता मिलती है. लीप ईयर की शुरुआत इसलिए भी की गई थी, क्योंकि पृथ्वी पर सूरज की परिक्रमा करने में 365 दिनों से थोड़ा ज्यादा समय लगता है, जो कि 365.2422 है. यही वजह है कि लीप ईयर में 365 दिनों के बजाय 366 दिन होते हैं. अब अगला लीप ईयर 2028 में होगा.

Share Now

\