Happy Kiss Day Wishes 2021: किस डे पर ये WhatsApp Stickers, GIF, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई

किस डे वेलेंटाइन सप्ताह के सातवें दिन 13 फरवरी को हर साल मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. आप भी एक लवर, तो आप इस गोल्डन डे को जरुर मनाएं. इस दिन एक दूसरे को किस कर कपल अपने भीतर की भावनाओं को व्यक्त करते हैं.

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो)

किस डे (Kiss Day) वेलेंटाइन सप्ताह (Valentine's week) के सातवें दिन 13 फरवरी को हर साल मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी एक लवर हैं, तो आप इस गोल्डन डे को जरुर मनाएं. इस दिन एक दूसरे को किस कर कपल अपने भीतर की भावनाओं को व्यक्त करते हैं. क्या आपको पता है लोग किस डे को इतना महत्व क्यों देते हैं क्योंकि यह विश्वास का प्रतिक है! यह प्रतीक है कि आप वास्तव में उस व्यक्ति को प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं. किस प्यार दिखाने का एक उच्च रूप है कि आप कभी भी उस व्यक्ति को हर्ट नहीं करना चाहते हैं.

संक्षेप में, आप कह सकते हैं कि किस आपके प्यार को व्यक्त करता है. किस आपके कनेक्शन को एक्सप्रेस करता है, इसमें आपकी इन्द्रियों को बांधने की शक्ति है. यदि आप अपने प्रियजनों से दूर रह रहे हैं तो आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें दिल को छूने वाला संदेश भेज सकते हैं. उनके दूर होने की वजह से अगर आप उन्हें किस नहीं कर सकते तो मैसेज से ही अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. किस डे के लिए हम आपके लिए ले आए हैं लेटेस्ट किस विशेज और मैसेजेस ग्रीटिंग्स जिन्हें आप अपने लव वन को भेज सकते हैं.

1- मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है...

किस डे की शुभकामनाएं

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2- जब आती है याद तुम्हारी,

तो करके आंखें बंद,

तुम्हें मिस कर लेते हैं,

मुलाकात रोज हो नहीं पाती,

इसलिए ख्यालों में ही,

तुम्हें किस कर लेते हैं...

किस डे की शुभकामनाएं

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3- मुझे बाहों में बिखर जाने दो,

अपनी सांसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांस रूकती है,

अब तो अपने होंठों को मुझे छू लेने दो.

किस डे की शुभकामनाएं

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4- किसी भी मिस को तब तक किस न करो,

जब तक मिस आपको किस न करें,

अगर मिस आपको किस करे,

तो उसे ऐसे किस करो कि,

वो किसी और को मिस न करें.

किस डे की शुभकामनाएं

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो)

5- ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,

आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,

एक-दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,

फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे.

किस डे की शुभकामनाएं

किस डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

प्रेम की कोई उम्र नहीं होती है, यह अपने आप में बहुत सुंदर है. किस के साथ प्यार का जश्न मनाएं. ये लव मंथ प्यार, गिफ्ट और ख़ुशी के साथ एन्जॉय करें. हमारी ओर से आप सभी को हैप्पी किस डे!

Share Now

\