Kiss Day 2024 Wishes: किस डे पर पार्टनर संग इन रोमांटिक हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को शेयर कर दें शुभकामनाएं
किस डे पर आप अपनी पार्टनर के हाथों, माथे, गाल या लिप पर किस करके न सिर्फ अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं, बल्कि इस दिन को और भी स्पेशन बना सकते हैं. इसके साथ ही इन रोमांटिक हिंदी विशेज, शायरीज, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को शेयर कर किस डे की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.
Kiss Day 2024 Wishes in Hindi: मंथ ऑफ लव (Month of Love) यानी फरवरी महीने (February Month) की 7 फरवरी से 14 फरवरी तक की अवधि दुनिया भर के कपल्स के लिए बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि फरवरी महीने में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. इस सप्ताह का हर दिन प्यार के एक स्पेशल डे को समर्पित है. वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), हग डे (Hug Day) मनाने के बाद 13 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से किस (Kiss) करके अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किस करने से प्यार और भी गहरा होता है.
किस डे पर प्यार करने वाले जोड़े या फिर शादीशुदा कपल्स अपनी प्यार भरी भावनाओं को जाहिर करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं. इस दिन आप अपनी पार्टनर के हाथों, माथे, गाल या लिप पर किस करके न सिर्फ अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं, बल्कि इस दिन को और भी स्पेशन बना सकते हैं. इसके साथ ही इन रोमांटिक हिंदी विशेज, शायरीज, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को शेयर कर किस डे की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.
1- होंठों को तेरे अपने होंठों से गीला कर दूं,
तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दूं,
तू इस कदर प्यार करे कि प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे लबों को चूम कर मैं तुझे और भी जोशीला कर दूं.
किस डे की शुभकामनाएं
2- मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
क्योंकि आज तो किस मांगने का बहाना भी है.
किस डे की शुभकामनाएं
3- ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना और हम भी चुप रहेंगे,
एक- दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली प्यारी सी किस करेंगे…
किस डे की शुभकामनाएं
4- आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है.
किस डे की शुभकामनाएं
5- मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
किस डे की शुभकामनाएं
ऐसी मान्यता है कि 6वीं शताब्दी में फ्रांस में डांस करने के बाद लोग एक-दूसरे को किस करके अपना प्यार जाहिर करते थे, जबकि रूस में शादी के दौरान वचन लेते समय किस करने की परंपरा शुरु हुई थी और रोम में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए किस का चलन शुरु हुआ. धीरे-धीरे किस के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का प्रचलन दुनिया भर में शुरु हो गया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक प्यार भरा किस भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन और आसान जरिया है. किस एक ऐसा स्पर्श है, जिससे मन को खुशी महसूस होती है.