Kisan Diwas 2020 Wishes: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें सबको शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस देश के तमाम अन्नदाता किसानों को समर्पित एक खास दिन है. इस दिन किसानों के महत्व और उनकी स्थिति के बारे में लोगों का जागरूक किया जाता है. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, मैसेजेस के जरिए सबको किसान दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस दिवस को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Kisan Diwas 2020 Messages in Hindi: देश के अन्नदाता किसानों को समर्पित राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है. दरअसल, भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh) को किसान दिवस (Kisan Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 को हापुड़ में हुआ था. उन्होंने देश के किसानों के जीवन को बेहतर बनाने की हर मुमकिन कोशिश की और उनके प्रयासों के कारण कई कृषि बिल पारित किए गए. अन्नदाता किसानों (Farmers) के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए साल 2001 से 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाने लगा. दरअसल, किसानों को भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है. देश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका से रूबरू कराने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रीय किसान दिवस देश के तमाम अन्नदाता किसानों को समर्पित एक खास दिन है. इस दिन किसानों के महत्व और उनकी स्थिति के बारे में लोगों का जागरूक किया जाता है. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, मैसेजेस के जरिए सबको किसान दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस दिवस को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

1. जय जवान, जय किसान

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

2. किसान की उन्नति, देश की प्रगति है.

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. किसान हैं अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता.

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. देश की प्रगति है तब तक अधूरी,

किसान के विकास के बिना न होगी पूरी.

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. ईमानदारी मेहनत जिसकी शान है,

वह मेरे देश का किसान है.

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस

हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

गौरतलब है कि इस दिन किसानों को प्रोत्साहित करने और देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन किसानों के लिए कई जिला और ब्लॉक स्तर पर कई सेमिनार आयोजित किए जाते हैं. इन सेमिनारों में किसानों को कृषि बीमा योजनाओं, खेती करने के लिए नए-नए तरीकों और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है.

Share Now

Tags

Farmers festivals and events Happy Kisan Diwas Happy Kisan Diwas 2020 Happy National Farmers Day Happy National Farmers Day 2020 Kisan Diwas Kisan Diwas 2020 Kisan Diwas GIFs Kisan Diwas Greetings Kisan Diwas images Kisan Diwas Messages Kisan Diwas quotes Kisan Diwas SMS Kisan Diwas Wallpapers Kisan Diwas wishes National Farmers Day National Farmers Day 2020 National Farmers Day GIFs National Farmers Day Greetings National Farmers Day images National Farmers Day Messages National Farmers Day Quotes National Farmers Day SMS National Farmers Day Wallpapers National Farmers Day wishes किसान किसान दिवस इमेजेस किसान दिवस एसएमएस किसान दिवस कोट्स किसान दिवस ग्रीटिंग्स किसान दिवस फोटोज किसान दिवस मैसेजेस किसान दिवस विशेज किसान दिवस वॉलपेपर्स किसान दिवस शुभकामना संदेश राष्ट्रीय किसान दिवस राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 राष्ट्रीय किसान दिवस इमेजेस राष्ट्रीय किसान दिवस एसएमएस राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं राष्ट्रीय किसान दिवस कोट्स राष्ट्रीय किसान दिवस ग्रीटिंग्स राष्ट्रीय किसान दिवस फोटोज राष्ट्रीय किसान दिवस मैसेजेस राष्ट्रीय किसान दिवस विशेज राष्ट्रीय किसान दिवस वॉलपेपर्स राष्ट्रीय किसान दिवस शुभकामना संदेश

\