Jitiya Vrat 2021 Wishes & Images: हैप्पी जितिया व्रत! शेयर करें जीवित्पुत्रिका के ये शानदार WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Photos और Wallpapers

जीवित्पुत्रिका यानी जितिया के इस खास अवसर पर महिलाएं अपने पुत्रों के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं. इसके साथ ही इस व्रत की कथा का गुणगान करती हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं. आप भी इन शानदार विशेज इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ फोटोज, वॉलपेपर्स को शेयर करके हैप्पी जितिया व्रत कह सकते हैं.

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

Jitiya Vrat 2021 Wishes & Images: इस साल जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) 29 सितंबर को रखा जा रहा है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माएं अपने पुत्रों की दीर्घायु, उनकी अच्छी सेहत और उनके खुशहाल जीवन की कामना से जीवित्पुत्रिका व्रत करती हैं, जिसे जितिया (Jitiya Vrat) और जिउतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की कुशलता के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. इस व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत (Mahabharat) काल में अश्वत्थामा ने बदले की भावना से उत्तरा के गर्भ में पल रहे शिशु को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र का उपयोग किया था, लेकिन श्रीकृष्ण ने उस शिशु को गर्भ में ही दोबारा जीवनदान दिया था, जिसका नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया, जो आगे चलकर राजा परीक्षित के नाम से प्रचलित हुए.

जीवित्पुत्रिका यानी जितिया के इस खास अवसर पर महिलाएं अपने पुत्रों के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं. इसके साथ ही इस व्रत की कथा का गुणगान करती हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं. आप भी इन शानदार विशेज इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ फोटोज, वॉलपेपर्स को शेयर करके हैप्पी जितिया व्रत कह सकते हैं.

1- जितिया व्रत की शुभकामनाएं

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हैप्पी जीवित्पुत्रिका व्रत

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

3- जितिया व्रत की हार्दिक बधाई

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

4- जीवित्पुत्रिका व्रत 2021

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

5- जितिया व्रत 2021

जितिया व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)
इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को महिलाएं जल ग्रहण किए बिना ही करती हैं. इसके साथ ही इस व्रत से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करती हैं. इस बार 28 सितंबर को नहाय खाय के अगले दिन यानी 29 सितंबर को यह व्रत रखा जा रहा है और पारण 30 सितंबर को किया जाएगा. इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं की संतान को लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुखमय जीवन का वरदान मिलता है.
Share Now

Tags

festivals and events Happy Jitiya Vrat Happy Jitiya Vrat 2021 Happy Jivitputrika Vrat Happy Jivitputrika Vrat 2021 Jitiya Vrat Jitiya Vrat 2021 Jitiya Vrat Greetings Jitiya Vrat Hindi Messages Jitiya Vrat Hindi Wishes Jitiya Vrat Images Jitiya Vrat Messages Jitiya Vrat Messgaes in Hindi Jitiya Vrat Photos Jitiya Vrat Wallpapers Jitiya Vrat Wishes Jitiya Vrat Wishes In Hindi Jivitputrika Vrat Jivitputrika Vrat 2021 Jivitputrika Vrat 2021 Wishes Jivitputrika Vrat Greetings Jivitputrika Vrat Hindi Messages Jivitputrika Vrat Hindi Wishes Jivitputrika Vrat Images Jivitputrika Vrat Messages Jivitputrika Vrat Messgaes in Hindi Jivitputrika Vrat Photos Jivitputrika Vrat Wallpapers Jivitputrika Vrat Wishes Jivitputrika Vrat Wishes In Hindi जितिया व्रत जितिया व्रत 2021 जितिया व्रत इमेज जितिया व्रत की बधाई जितिया व्रत की शुभकामनाएं जितिया व्रत कोट्स जितिया व्रत ग्रीटिंग्स जितिया व्रत फोटोज जितिया व्रत मैसेज जितिया व्रत विशेज जितिया व्रत वॉलपेपर्स जितिया व्रत हिंदी मैसेज जितिया व्रत हिंदी विशेज जीवित्पुत्रिका व्रत जीवित्पुत्रिका व्रत 2021 जीवित्पुत्रिका व्रत इमेज जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं जीवित्पुत्रिका व्रत कोट्स जीवित्पुत्रिका व्रत ग्रीटिंग्स जीवित्पुत्रिका व्रत फोटोज जीवित्पुत्रिका व्रत मैसेज जीवित्पुत्रिका व्रत विशेज जीवित्पुत्रिका व्रत वॉलपेपर्स जीवित्पुत्रिका व्रत हिंदी मैसेज हैप्पी जितिया व्रत हैप्पी जितिया व्रत 2021 हैप्पी जीवित्पुत्रिका व्रत 2020

\