India National Elections 2024 Rangoli Design: विश्व में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का जश्न मनाने के लिए ट्राई करें ये मतदान जागरुकता रंगोली डिजाइन्स
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसमें मतदान जागरूकता रंगोली डिजाइन, वोट फॉर बेटर इंडिया रंगोली डिजाइन शामिल हैं. ऐसे में आप भी रंगोली के इन खास डिजाइन्स के जरिए लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर सकते हैं.
India National Elections 2024 Rangoli Design: भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से पहले चरण के साथ हो चुकी है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) अप्रैल और मई तक कुल सात चरण में होने वाला है. 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण के चुनाव के दौरान 21 राज्यों के 102 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ था, जिसके बाद 26 अप्रैल को फेज 2 के लिए 12 राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाले गए. इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट (Vote) डाले जाएंगे. पांचवां चरण 20 मई को है, जिसमें 8 राज्यों के 49 सीटों पर मतदान (Voting) होगा, जबकि छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और सातवें चरण के लिए 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना की तारीख 4 जून रखी गई है.
लोकसभा चुनाव की इस प्रक्रिया में देशभर के 543 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाना है. ऐसे में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रंगोली भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसमें मतदान जागरुकता रंगोली डिजाइन, वोट फॉर बेटर इंडिया रंगोली डिजाइन शामिल हैं. ऐसे में आप भी रंगोली के इन खास डिजाइन्स के जरिए लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: India National Elections 2024 Rangoli Designs: मतदान जागरुकता रंगोली डिजाइन्स के साथ मनाए लोकतंत्र के महापर्व का जश्न
मतदाता जागरुकता रंगोली डिजाइन
मतदान जागरुकता रंगोली डिजाइन
वोट फॉर बेटर इंडिया रंगोली डिजाइन
मतदाता जागरुकता रंगोली डिजाइन
गौरतलब है कि भारतीय चुनाव प्रक्रिया बेहद जटिल और बहु-चरणीय है, जो विशाल मतदाताओं और देश के विविधि क्षेत्रों को समायोजित करने के लिए कई हफ्तों तक चलती है. चुनाव के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां की जाती हैं. चुनाव के दिन पात्र मतदाता अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालते हैं.