Hug Day Wishes 2021: हग डे पर ये WhatsApp Stickers, GIF, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

फरवरी का महीना लव बर्ड्स द्वारा पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह साल का वह समय है जब वेलेंटाइन वीक के कारण प्यार हवा में होता है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे से शुरू होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से समाप्त होता है. आज वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है हग डे.

हग डे की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

फरवरी का महीना लव बर्ड्स द्वारा पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह साल का वह समय है जब वेलेंटाइन वीक के कारण प्यार हवा में होता है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे से शुरू होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से समाप्त होती है. आज वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है हग डे है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को हग करते हैं और अपना प्यार व्यक्त करते हैं. एक छोटा सा हग एक कपल के जीवन में उनके महत्व को दर्शाता है.

हग डे जो वेलेंटाइन सप्ताह का छठा दिन है, हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन जोड़े और दोस्त एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एक-दूसरे के लिए प्यार और स्नेह दिखाते हैं. लेकिन, आप अपने सभी दोस्तों को गले नहीं लगा सकते हैं क्योंकि कुछ आपसे बहुत दूर हो सकते हैं. अगर आपका साथी आपसे दूर है तो चिंता की बात नहीं है. आप अभी भी एक अद्भुत संदेश भेजकर अपने लव वन को एक बहुत ही स्पेशल और प्यार भरा हग डे विश कर सकते हैं. हम आपके लिए ले आए हैं कुछ लेटेस्ट मैसेजेस और ग्रीटिंग्स भेजकर बधाई दे सकते हैं. आप इन्हें सीधे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं.

1- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.

हग डे की शुभकामनाएं

हग डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार...

मौका है खूबसूरत...

आ गले लग जा मेरे यार.

हग डे की शुभकामनाएं

हग डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,

अपने दिल के भी अरमान सजा ले,

कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.

हग डे की शुभकामनाएं

हग डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4- मन ही मन करती हूं बातें,

दिल की हर एक बात कह जाती हूं,

एक बार तो ले लो बांहों में सजना,

यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं.

हग डे की शुभकामनाएं

हग डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बांहों में अपनी सारा जहां भुलाते हो.

हग डे की शुभकामनाएं

हग डे की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आप इस दिन को अपने माता-पिता, जीवनसाथी और भाई-बहन प्रियजनों के साथ भी मना सकते हैं. एक हग सब कुछ कह देता है, आपको कुछ भी कहे बिना बहुत कुछ व्यक्त कर सकते हैं. हग करने से बहुत सारे भावनात्मक लाभ होते हैं. एक हग रिश्ते में कड़वाहट को दूर कर देता है और मूड ठीक कर देता है. हमारी ओर से आप सभी को हग डे की शुभकामनाएं!

Share Now

\