Shab-e-Barat 2020 Wishes in Hindi: इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Shayaris के जरिए दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शब-ए-बारात की मुबारकबाद

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शब-ए-बारात की रात आती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इसके साथ ही वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और शायरी के जरिए लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शब-ए-बारात की मुबारकबाद देते हैं.

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

Shab-e-Barat 2020 Wishes In Hindi: इस्लाम धर्म का पवित्र शाबान महिना चल रहा है. इस पवित्र में एक रात आती है जिसे शब-ए-बारात (Shab-e-Barat)  कहते हैं.  इस्लाम में इस पाक रात का बहुत महत्व बताया जाता है, इस पाक रात को लैलात-उल-बारा (Laylat-ul-Barra) और मोक्ष की रात (Night of Salvation) के रूप में भी जाना जाता है. इस रात दुनिया भर के मुसलमान अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. शब-ए-बारात रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के शुरू होने से 15 दिन पहले मनाया जाता है. रमजान से पहले आने वाले शब-ए-बारात में मुस्लिम रातभर नमाज पढ़कर दुआ करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शब-ए-बारात की रात आती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.

इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को शब-ए-बारात की मुबारकबाद (Shab-e-Barat Mubarak) भी देते हैं. लॉकडाउन के दौरान अगर आप अपने प्रियजनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो उन्हें फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और शायरी भेजकर दोस्तों व रिश्तेदारों को शब-ए-बारात मुबारक कह सकते हैं.

1- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से,

शब-ए-बारात मुबारक

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

2- या अल्लाह मैं तुझसे मांगता हूं,

ऐसी माफी जिसके बाद कोई गुनाह न हो,

ऐसी सेहत जिसके बाद कोई बीमारी न हो,

ऐसी रजा जिसके बाद कोई नाराजगी न हो.

शब-ए-बारात मुबारक

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

3- अल्लाह, तूने मुझे यह सुंदर जीवन दिया है,

तूने ही ये मुबारक रात दी है,

तू ही मेरा आने वाला कल संवारेगा,

तेरी राजा में ही मुझे खुशियां मिलेंगी.

शब-ए-बारात मुबारक

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

4- रहमतों की आई है रात,

नमाजों का रखना साथ,

मनवा लेना रब से हर बात,

दुआ में रखना हमें भी याद,

शब-ए-बारात मुबारक यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat 2020: कब है शब-ए-बारात? इस रात अल्लाह फरिश्तों को क्या जिम्मेदारी देता है? क्या लॉक-डाउन में ज्यादा होगी इबादत

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

5- अगर मुझसे कोइ गलती हो गई हो,

तो मुझे माफ कर देना...

आज 'शब-ए-बारात' है,

खुदा की इबादत कर लेना...

शब-ए-बारात मुबारक

शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)

मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार, शाबान महीने की 15 तारीख बहुत खास होती है. माना जाता है कि इस दिन अल्लाह पूरे जहान का लेखा-जोखा तैयार करते हैं और लोगों के लिए काम, माफी और सजा मुकर्रर करते हैं. इस रात को अल्लाह से माफी मांगने की पाक रात कहा जाता है. शब-ए-बारात की रात लोग कुरान की तिलावत और खुदा की इबादत के साथ अपने पूर्वजों को याद करते हैं.

Share Now

Tags

festivals and events Muslims Shab-E-Barat Shab-e-Barat 2020 Shab-e-Barat 2020 Greetings Shab-e-Barat 2020 Image Shab-e-Barat 2020 Messages Shab-e-Barat 2020 Mubarak Shab-e-Barat 2020 Quotes Shab-e-Barat 2020 Shayari Shab-e-Barat 2020 SMS Shab-e-Barat 2020 Wallpapers Shab-e-Barat 2020 Wishes Shab-e-Barat Greetings Shab-e-Barat Image Shab-e-Barat in India Shab-e-Barat Messages Shab-e-Barat Mubarak Shab-e-Barat Quotes Shab-e-Barat Shayari Shab-e-Barat SMS Shab-e-Barat Wallpapers Shab-e-Barat Wishes Shia Muslims Sunni Muslims Tahir-ul-Qadri शब-ए-बारात शब-ए-बारात 2020 शब-ए-बारात 2020 इमेज शब-ए-बारात 2020 एसएमएस शब-ए-बारात 2020 कोट्स शब-ए-बारात 2020 ग्रीटिंग्स शब-ए-बारात 2020 मुबारक शब-ए-बारात 2020 मैसेज शब-ए-बारात 2020 विशेज शब-ए-बारात 2020 वॉलपेपर्स शब-ए-बारात 2020 शायरी शब-ए-बारात इमेज शब-ए-बारात एसएमएस शब-ए-बारात की बधाई शब-ए-बारात की शुभकामनाएं शब-ए-बारात कोट्स शब-ए-बारात ग्रीटिंग्स शब-ए-बारात मुबारक शब-ए-बारात मैसेज शब-ए-बारात विशेज शब-ए-बारात वॉलपेपर्स शब-ए-बारात शायरी

\