Happy Sawan Somvar 2022 Greetings: सावन सोमवार की हार्दिक बधाई! शिवभक्तों को भेजें ये HD Images, WhatsApp Stickers, Photo SMS और वॉलपेपर्स

सावन सोमवार के दिन शिवभक्त व्रत रखकर शिवालयों में जाकर जल, गंगाजल, दूध, दही, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, चंदन और धूप-दीप इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. इस अवसर पर शिवभक्त शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर शिवभक्तों को सावन सोमवार की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy Sawan Somvar 2022 Greetings: देवों के देव महादेव की उपासना के पावन मास सावन (Sawan Maas) की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो चुकी है और आज (18 जुलाई 2022) सावन का पहला सोमवार ((Sawan Somvar) है. ऐसे में देश के तमाम शिव मंदिरों (Shiv Temples) में 'हर हर महादेव...' और 'ओम् नम: शिवाय' के जयकारे गूंज रहे हैं. कहा जाता है कि भगवान शिव (Lord Shiva) अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. खासकर सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस महीने उनकी विधि-विधान से उपासना करने पर भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. खासकर सावन के हर सोमवार को व्रत रखकर शिव जी की पूजा-अर्चना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. वैसे तो स्त्री और पुरुष दोनों ही शिव जी की कृपा पाने के लिए व्रत करते हैं, लेकिन विवाहित महिलाएं इस व्रत को सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से करती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की इच्छा से यह व्रत करती हैं.

सावन सोमवार के दिन शिवभक्त व्रत रखकर शिवालयों में जाकर जल, गंगाजल, दूध, दही, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, चंदन और धूप-दीप इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. इस अवसर पर शिवभक्त शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर शिवभक्तों को सावन सोमवार की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- सावन सोमवार की हार्दिक बधाई

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

2- सावन सोमवार की शुभकामनाएं

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी सावन सोमवार

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

4- सावन सोमवार 2022

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

5- शुभ सावन सोमवार

सावन सोमवार 2022 (Photo Credits: File Image)

भगवान शिव के अतिप्रिय मास सावन को लेकर मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. इतना ही नहीं इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा करने से घर-परिवार के सभी क्लेश दूर होते हैं. रोगों से मुक्ति मिलती है और पति-पत्नी के संबंधों में प्यार व मधुरता बढ़ती है. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई, दूसरा 25 जुलाई, तीसरा 01 अगस्त और चौथा 08 अगस्त को पड़ेगा.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Sawan Happy Sawan 2022 Happy Shravan Happy Shravan 2022 Lord Shiva Sawan Sawan 2022 Sawan Greetings Sawan HD Images Sawan Hindi Messages Sawan Hindi Wishes Sawan maas Sawan Maas 2022 Sawan Somvar Sawan Somvar 2022 Sawan Somvar Hindi Messages Sawan Somvar Hindi Wishes Sawan Somvar Images Sawan Somvar Wallpapers Sawan Somwar Sawan Somwar 2022 Sawan Somwar Greetings Sawan Somwar Hindi Messages Sawan Somwar Hindi Wishes Sawan Somwar Images Sawan Somwar Wallpapers Shravan Shravan 2022 Shravan Mass Shravan Mass 2022 भगवान शिव श्रावण मास श्रावण मास 2022 सावन सावन 2022 सावन इमेजेस सावन की शुभकामनाएं सावन की हार्दिक बधाई सावन मास सावन मास 2022 सावन वॉलपेपर्स सावन शुभकामना संदेश सावन सोमवार सावन सोमवार 2022 सावन सोमवार इमेजेस सावन सोमवार ग्रीटिंग्स सावन सोमवार वॉलपेपर्स सावन सोमवार शुभकामना संदेश सावन सोमवार हिंदी मैसेजेस सावन सोमवार हिंदी विशेज सावन हिंदी मैसेजेस सावन हिंदी विशेज हैप्पी सावन हैप्पी सावन 2022 हैप्पी सावन मास हैप्पी सावन मास 2022

\