Happy New Year In Advance 2021 Wishes: हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस! इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

नए साल के आगमन से पहले ही नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरु हो जाता है. नए साल के स्वागत की बेकरारी लोगों पर इस कदर छा जाती है कि वो बधाई देने के लिए 1 जनवरी तक का इंतजार भी नहीं कर पाते हैं. अगर आपसे भी इंतजार नहीं हो पा रहा है तो आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस विश कर सकते हैं.

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year In Advance 2021 Wishes in Hindi: साल 2020 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अब यह साल जल्द ही इतिहास बन जाएगा. साल 2020 को अलविदा कह नए साल यानी 2021 (New Year) का स्वागत करने के लिए लोग जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि इस बार नए साल का जश्न भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा, बावजूद इसके लोग अपने-अपने स्तर पर नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, 31 दिसंबर की रात को अधिकांश लोग पार्टियों का आयोजन करते हैं और रात के बारह बजते ही जोश व उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. पुराने साल की कड़वी यादों व बातों को भुलाकर लोग ढेर सारी उम्मीदों के साथ नए साल का खुली बाहों से स्वागत करते हैं.

नए साल के आगमन से पहले ही नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरु हो जाता है. नए साल के स्वागत की बेकरारी लोगों पर इस कदर छा जाती है कि वो बधाई देने के लिए 1 जनवरी तक का इंतजार भी नहीं कर पाते हैं. अगर आपसे भी इंतजार नहीं हो पा रहा है तो आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस (Happy New Year in Advance) विश कर सकते हैं.

1- हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस साल आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

2- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,

अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लो आने वाले पल को,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,

खुले दिल से करो नए साल का वेलकम.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Merry Christmas & Happy New Year Wishes: क्रिसमस के साथ दें नए साल की शुभकामनाएं, भेजें ये WhatsApp Stickers, GIF Images और Greetings

4- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हम आपके दिल में रहते हैं,

आपके सारे दर्द सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

न्यू ईयर इन एडवांस 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाता है. कोई पार्टी करता है तो कोई बाहर घूमने जाता है. हर कोई बस अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करता है, लेकिन हर कोई अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं जरूर देता है. इससे पहले कि नए साल की बधाई देने का सिलसिला आम हो जाए आप अपनों को नए साल की एडवांस विशेज जरूर दें.

Share Now

\