Happy New Year 2020 Messages: दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, Greetings, Wallpapers, SMS, GIF Images और दें नए साल की मुबारकबाद
नए साल के दस्तक देने से पहले और नए साल के दस्तक देते ही बधाईयों का सिलसिला आम हो जाता है. हर कोई एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में नए साल की मुबारकरबाद देते हैं. आप भी इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy New Year 2020 Messages: साल 2019 ख़त्म होनेवाला है और कुछ ही घंटों में साल 2020 की शुरुआत हो जाएगी. इस दिन के लिए लोगों ने तरह-तरह की तैयारियां कर रखी हैं, कोई पार्टी में जानेवाला है, तो कोई घर पर फैमिली के साथ सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है. साल 2019 को अलविदा कहकर नए साल 2020 (New Year 2020) का लोग बांहे खोलकर खुशियों से स्वागत कर रहे हैं. नए साल के स्वागत की खुमारी लोगों पर इस कदर छाई होती है कि वो 31 दिसंबर की रात जमकर पार्टी करते हैं और जैसे ही घड़ी की सुईयां 12 पर आकर रुकती हैं, लोग एक-दूसरे को नए साल के आगमन की बधाई (Happy New Year 2020 Wishes) देते हैं. हालांकि हर किसी को यह उम्मीद होती है कि नया साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. नया साल वो सब कुछ हमें दे जाए, जिसकी अभिलाषा हम रखते हैं. कहा जाता है कि बीते हुए साल की बीती बातों को भूलाकर नए साल में नए सिरे से शुरुआत करती चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल से पूरी कोशिश करनी चाहिए.
नए साल के दस्तक देने से पहले और नए साल के दस्तक देते ही बधाईयों का सिलसिला आम हो जाता है. हर कोई एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में नए साल की मुबारकरबाद देते हैं. आप भी इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
नया साल मुबारक
2- सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन,
इन्ही दुआओं के साथ आपको,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
नया साल मुबारक
3- नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं,
रोते हुए लोगों को खुलकर हंसाना है,
बंद आखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलकों को खोल कर आंसू सारे गिराने हैं.
नया साल मुबारक
4- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया साल उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं.
नया साल मुबारक
5- रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को,
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले.
नया साल मुबारक यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 In Advance Wishes: नए साल के आगमन से पहले ही दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स
गौरतलब है कि हर साल 31 दिसंबर की रात अधिकांश लोग अपने घरों में न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन करते हैं, जबकि कई लोग अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नया साल मनाने के लिए जाते हैं. देशभर में जगह-जगह पर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है, जिसमें शरीक होकर लोग अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करते हैं और इसका जश्न मनाते हैं.