Maharashtra Day 2020 Wishes & Images: मराठी भाषी दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी महाराष्ट्र दिवस, भेजें ये Messages, WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF, HD Photos और वॉलपेपर्स
1 मई का दिन महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के 60 साल हो गए हैं. इस मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई देकर आप इस पर्व की खुशी को जरूर बढ़ा सकते हैं. महाराष्ट्र दिवस पर इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेज, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी महाराष्ट्र दिवस कह सकते हैं.
![Maharashtra Day 2020 Wishes & Images: मराठी भाषी दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी महाराष्ट्र दिवस, भेजें ये Messages, WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF, HD Photos और वॉलपेपर्स](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Maharashtra-Day3.jpg)
Happy Maharashtra Day 2020 Messages: आज यानी 1 मई का दिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) की स्थापना के 60 साल पूरे हो गए हैं. दरअसल, 1 मई 1960 को मराठी भाषियों के लिए बंबई प्रेसीडेंसी को दो राज्यों में विभाजित कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की स्थापना की गई थी. मराठी बोलने वालों को महाराष्ट्र राज्य दिया गया, जबकि गुजराती और कच्छी भाषा बोलने वालों को गुजरात राज्य दिया गया. महाराष्ट्र स्थापना दिवस (Maharashtra Foundation Day) का जश्न राज्य में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और राज्य सरकार द्वारा मुंबई के शिवाजी पार्क में परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक दिखाई देती है.
इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है, लिहाजा महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) को भी धूमधाम से मनाने के बजाय सादगी से मनाया जाएगा, लेकिन इस मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई देकर आप इस पर्व की खुशी को जरूर बढ़ा सकते हैं. महाराष्ट्र दिवस पर इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेज, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी महाराष्ट्र दिवस (Happy Maharashtra Day) कह सकते हैं.
1- महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Maharashtra-Day1.jpg)
2- महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी महाराष्ट्र डे
4- समस्त मराठी भाषियों को महाराष्ट्र दिवस की बधाई
5- महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दरअसल, देश की आजादी के बाद ज्यादातर प्रांतीय राज्यों को बॉम्बे प्रेसीडेंसी से जोड़ दिया गया था, लेकिन भाषा के आधार पर अलग-अलग राज्यों की मांग उठने लगी. मराठी भाषियों और गुजराती भाषियों ने अलग-अलग राज्य की मांग करते हुए कई आंदोलन किए. आखिरकार 1 मई 1960 को भाषा के आधार पर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया, जिसके बाद से हर साल एक मई को महाराष्ट्र और गुजरात दिवस मनाया जाता है.