Happy Gowri Habba 2020 Wishes: गौरी हब्बा के पावन अवसर पर इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, SMS, Images, Wallpapers के जरिए दें इस पर्व की शुभकामनाएं
गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Gowri Habba 2020 Wishes: आज देश के अधिकांश हिस्सों में सुहागन स्त्रियों द्वारा पति की दीर्घायु के लिए हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का पर्व मनाया जा रहा है तो तो वहीं दक्षिण भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु में गौरी हब्बा (Gowri Habba) का पर्व मनाया जा रहा है. दरअसल, दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) पर्व की शुरुआत से पहले हिंदू समुदाय के लोग गौरी हब्बा (Gowri Habba 2020) का पर्व मनाते हैं, जिसे गौरी गणेश हब्बा (Gowri Ganesh Habba) और गौरी गणेश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. विवाहित महिलाएं गणेश गौरी हब्बा का पर्व मनाती हैं और माता पार्वती, भगवान शिव व उनके लाड़ले पुत्र गणेश जी की पूजा की जाती है, जबकि उत्तर भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में इसे हरतालिका तीज के रूप में मनाया जाता है.

गौरी हब्बा या हरतालिका तीज पर भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश जी की पूजा के अलावा इस पर्व की एक-दूसरे को बधाइयां दी जाती हैं. आप भी गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस पर्व की अपनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस, इमेज और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं.

1-हैप्पी गौरी हब्बा 2020

गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Hartalika Teej 2020 Messages: अखंड सौभाग्य के पर्व हरतालिका तीज पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

2-हैप्पी गौरी हब्बा 2020

गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

3-हैप्पी गौरी हब्बा 2020

गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

4-हैप्पी गौरी हब्बा 2020

गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2020 Wishes & Images: सखियों से कहें हैप्पी हरतालिका तीज, सोशल मीडिया के जरिए भेजें ये आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photos और एचडी वॉलपेपर्स

5-हैप्पी गौरी हब्बा 2020

गौरी हब्बा 2020 (Photo Credits: File Image)

आप प्ले स्टोर से गौरी हब्बा 2020 वॉट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं. वे विभिन्न ऐड-ऑन के बीच कन्नड़ में गौरी गणेश 2020 कैलेंडर भी प्रदान कर रहे हैं. यहां क्लिक कर करके आप गौरी गणेश हब्बा स्टिकर्स का लिंक डाउनलोड कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि गौरी हब्बा की ये मनमोहक तस्वीरें और शुभकामना संदेश, अपनों के साथ शुभकामनाएं शेयर करने में काम आएगें.