Happy Father's Day 2021 HD Images: दुनिया के अधिकांश देशों में आज (20 जून 2021) फादर्स डे यानी पितृ दिवस (Father's Day) मनाया जा रहा है. जिस तरह से मांओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो विश्व के ज्यादातर देशों में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, लेकिन कई ऐसे देश भी हैं जहां अलग-अलग तिथियों पर इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन हर संतान अपने पिता के प्यार, त्याग और बलिदान के प्रति आभार व सम्मान जाहिर करती है. इसके अलावा पिता (Father) को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन गिफ्ट से लेकर सरप्राइज तक की मदद ली जाती है.
जिस तरह से लोग अपनी मां के साथ सहजता से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाते हैं, उतनी सहजता से पिता से अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं. अगर आप भी अपने पिता से अपनी प्यार भरी भावनाओं को जाहिर नहीं कर पा रहे हैं तो इस अवसर पर आप फादर्स डे के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, फोटो विशेज और वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए अपने पापा को स्पेशल फील करा सकते हैं.
1- फादर्स डे 2021
2- फादर्स डे 2021
3- फादर्स डे 2021
4- फादर्स डे 2021
यह भी पढ़ें: Happy Father's Day 2021: पापा को दें ये तोहफे, खुशी से निसार हो जाएंगे
5- फादर्स डे 2021
फादर्स डे को लेकर कहा जाता है कि 6 दिसंबर 1907 को मोनोगाह के एक खदान हादसे में करीब 210 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद 5 जुलाई 1908 को पहली बार अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया. वहीं कहा जाता है कि साल 1909 में सोनोरा डॉड एक चर्च में मदर्स डे का उपदेश सुन रही थीं, तब उन्हें महसूस हुआ कि मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. उसी साल से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई. उनके प्रस्ताव के बाद हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की घोषणा हुई. इस दिन लोग अपने पिता को खास होने का एहसास दिलाने के लिए उनके साथ दिनभर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और उनके लिए इस दिन को खास बनाते हैं.