हिंदू धर्म शास्त्रों में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन लक्ष्मीपति श्री विष्णु जी की पूजा करने से वह प्रसन्न होकर भक्त की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. बहुत सारे भक्त इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत एवं पूजा भी करते हैं. विष्णु जी को तुलसी और शंख बहुत प्रिय है, क्योंकि तुलसी को उनकी प्रिया माना जाता है और शंख और माँ लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र-मंथन के समय हुई थी, इसलिए उन्हें भाई-बहन के रिश्ते से देखा जाता है, इसलिए अगर बृहस्पतिवार के दिन शंख और तुलसी दल जुड़े से कुछ विशेष उपाय किये जायें तो विशिष्ठ फलों की प्राप्ति हो सकती है. यहां हमारे ज्योतिषाचार्य कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं. आइए जानें क्या हैं ये उपाय और किस तरह मनुष्य इन उपायों को करके लाभान्वित हो सकता है. यह भी पढ़ें: गुरुवार के दिन विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए इन 9 उपायों को अमल में लाएं, हर मनोकामना पूरी होगी!
बृहस्पतिवार के दिन करें ये उपाय
शंख पर तिलक लगाएः अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर है तो इसे मजबूत बनाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात विष्णु जी की पूजा करते समय मंदिर में रखे शंख पर रोली या पीले चंदन के साथ केसर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही धन से जुड़ी सारी समस्याओं का निदान हो सकता है.
शंख में जल के साथ तुलसी रखेः बृहस्पतिवार के दिन स्नान के पश्चात पूजा करते समय शंख को स्वच्छ कर उसमें जल के साथ तुलसी दल रखें. अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह भारी पड़ रहा है तो इस उपाय को करके कुंडली में बुध की स्थिति अपने अनुकूल बना सकते हैं. इससे विष्णु जी की कृपा बनी रहती है. यह उपाय करके आप अपने कार्य में आ रही रुकावटें दूर कर सकते हैं.
पूजा के समय शंख जरूर बजाएः बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार के दिन पूजा करते हुए शंख बजाना अनिवार्य होता है, और इसे शुभ माना जाता है. पंडित रवींद्र पांडेय के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल भारी पड़ता है, उन्हें बृहस्पतिवार के दिन पूजा के समय शंख जरूर बजाना चाहिए, इससे वास्तु स्थिति आपके अनुकूल बनती है. इसके अलावा मंगलवार के दिन सुंदरकांड पाठ करके भी आप अपनी कुंडली में मंगल को मजबूत कर सकते हैं. एक अन्य उपाय के अनुसार रविवार के दिन शंख में जल भरकर सूर्य को अर्पित करने से भी अपेक्षित लाभ प्राप्त होते हैं.
तुलसी के पत्तों का उपायः अगर आपकी तुलसी के पत्ते या पौधा सूख कर झड़ गये हैं, तो सूखे पत्ते एक छोटे से लाल वस्त्र में लपेट कर अपने पर्स अथवा तिजोरी में रखें, इससे आपकी तिजोरी अथवा पर्स में पैसे हमेशा भरे रहेंगे.
जल में तुलसी दल मिलाकर करें स्नानः अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है, तो बृहस्पतिवार के दिन स्नान करते समय नहाने के जल में तुलसी की 10-12 हरी पत्तियां एवं चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर स्नान करें. ऐसा आप 10 बृहस्पतिवार तक नियमित करें. आपका रुका धन भी मिलेगा औऱ आपकी आय में भी वृद्धि होगी.