Gudi Padwa 2024 Messages: हैप्पी गुड़ी पड़वा! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS

गुड़ी पड़वा के दिन महिलाएं और पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर घर के आगे एक गुड़ी यानी झंडा रखते हैं. इसी में लोटे पर स्वस्तिक चिह्न बनाकर उस पर रेशम का कपड़ा लपेटा जाता है और गुड़ी को विजय का प्रतीक मानकर उसकी पूजा की जाती है. इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी गुड़ी पड़वा कह सकते हैं.

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

Gudi Padwa 2024 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होती है और इसी दिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, गुड़ी पड़वा को हिंदू नव वर्ष की शुरूआत माना जाता है, इसलिए इसे हर्षोल्लास के साथ माना जाता है. गुड़ी का मतलब ध्वज या पताका होता है, जबकि पड़वा का अर्थ प्रतिपदा होता है. इस दिन घरों में गुड़ी यानी ध्वज फहराया जाता है और विजय के प्रतीक के तौर पर इसकी पूजा की जाती है. इस साल गुड़ी पड़वा का त्योहार 9 अप्रैल 2024, मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस पर्व को महाराष्ट्र और गोवा समेत दक्षिण भारत में धूमधाम से मनाया जाता है.

गुड़ी पड़वा के दिन महिलाएं और पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर घर के आगे एक गुड़ी यानी झंडा रखते हैं. इसी में लोटे पर स्वस्तिक चिह्न बनाकर उस पर रेशम का कपड़ा लपेटा जाता है और गुड़ी को विजय का प्रतीक मानकर उसकी पूजा की जाती है, साथ ही शुभकामना संदेश शेयर किए जाते हैं. ऐसे में इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी गुड़ी पड़वा कह सकते हैं.

1- दोस्तों गुड़ी पड़वा आया है,

अपने साथ नया साल लाया है,

इस नए साल में आओ मिलें सब गले,

और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से...

हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नए वर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो गुडी पड़वा से परंपरागत शुरुआत.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- खुशियां हो जाएं ओवरफ्लो,

मस्ती कभी न हो लो,

धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

4- चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,

द्वार पर सजती सुंदर रंगोली की सौगात,

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मधुर संगीत का साज खिले,

हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,

दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,

ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष...

हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा 2024 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि हिंदू नव वर्ष यानी गुड़ी पड़वा के दिन गुड़ी की पूजा करने से घर में साल भर खुशहाली बनी रहती है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर पारंपरिक अंदाज में तैयार होते हैं, घर के द्वार पर तोरण लगाए जाते हैं और मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. इस दिन घरों में पूरण पोली के अलावा कई प्रकार के लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं. प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, इसलिए इसे हिंदू नव वर्ष का आरंभ माना जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Gudi Padwa gudi padwa 2024 Gudi Padwa HD Images Gudi Padwa Hindi Greetings Gudi Padwa Hindi Messages Gudi Padwa Messages in Hindi Gudi Padwa Messages in Sanskrit gudi Padwa Quotes Gudi Padwa Wallpapers Gudi Padwa Wishes in Hindi Gudi Padwa Wishes in Sanskrit Happy Gudi Padwa Happy Gudi Padwa 2024 Hindi New Year 2024 Hindu New Year गुड़ी पड़वा गुड़ी पड़वा 2024 गुड़ी पड़वा इमेजेस गुड़ी पड़वा एचडी इमेजेस गुड़ी पड़वा की बधाई गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं गुड़ी पड़वा कोट्स गुड़ी पड़वा ग्रीटिंग्स गुड़ी पड़वा वॉलपेपर्स गुड़ी पड़वा शुभकामना संदेश गुड़ी पड़वा संस्कृत मैसेजेस गुड़ी पड़वा संस्कृत विशेज गुड़ी पड़वा संस्कृत शुभकामना संदेश गुड़ी पड़वा हिंदी मैसेजेस गुड़ी पड़वा हिंदी विशेज हिंदू नव वर्ष हिंदू नव वर्ष 2024 हिंदू न्यू ईयर हिंदू न्यू ईयर 2024 हैप्पी गुड़ी पड़वा हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024

\