Gatari Amavasya 2025: ‎गटारी अमावस्येच्या हार्दिक शुभेच्छा! शेयर करें ये मराठी Quotes, Messages और Greetings

महाराष्ट्र के अलावा कई दक्षिण भारतीय राज्यों में 25 जुलाई 2205 से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. श्रावण मास की शुरुआत होने से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या मनाई जाती है, जिसे महाराष्ट्रीय परिवारों द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महाराष्ट्रीयन घरों में कई प्रकार के लजीज मांसाहारी भोजन बनाए जाते हैं और लोग इन व्यंजनों व शराब का सेवन करके इसका जश्न मनाते हैं.

Share Now

\