Ganesh Chaturthi 2020 Greetings & Bal Ganesha HD Photos: भक्तों के बीच पधारे गणपति बप्पा, इन मनमोहक GIF Wishes, Picture Messages, WhatsApp Stickers, Ganesha Images के जरिए अपनों से कहें हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी 2020 (Photo Credits: File Image)

Ganesh Chaturthi 2020 Wishes & Bal Ganesha HD Photos: आज (22 अगस्त 2020) से 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच तमाम भक्तों के बीच भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha) का आगमन हो गया है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन लोग गाजे-बाजे के साथ, नाचते-गाते हुए और गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya) के जयकारे लगाते हुए गणपति बप्पा का अपने घरों में स्वागत करते हैं. मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन भक्त अपने आराध्य की प्रतिमाओं को घर में स्थापित करते हैं और अगले दस दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा व पूजा-अर्चना करते हैं. गणपति बप्पा को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी उपासना की जाती है.

गणेश चतुर्थी के साथ ही देश में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम मच गई है. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे से मिलकर तो इस पर्व की शुभकामनाएं देते ही हैं, लेकिन जो दोस्त, रिश्तेदार आपके दूर हैं उन्हें आप फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे सकते हैं. आप इन शानदार विशेज, बाल गणेश के एचडी फोटोज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, पिक्चर मैसेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, गणेश इमेज को भेजकर अपनों से हैप्पी गणेश चतुर्थी कह सकते हैं.

1- हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020

गणेश चतुर्थी 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi 2020 Greetings: गणपति बप्पा मोरया, इन शानदार हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Wishes, GIF Stickers, Photo SMS, Wallpapers, Quotes, Images के जरिए अपनों से कहें शुभ गणेश चतुर्थी

2- हैप्पी गणेश चतुर्थी 2020