Friendship Day 2021 Greetings: दोस्तों संग मनाएं फ्रेंडशिप डे, शेयर करें ये प्यारे हिंदी Quotes, Facebook Messages, WhatsApp Wishes, GIF Images और वॉलपेपर्स
इस जहान में दोस्ती की व्याख्या करना नामुमकिन है, लेकिन आपके जीवन में आपके दोस्त कितनी ज्यादा अहमित रखते हैं इसके बारे में उन्हें जरूर बताएं. आप इन प्यारे हिंदी ग्रीटिंग्स, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए दोस्तों संग फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Friendship Day 2021 Greetings in Hindi: दोस्तों (Friends) के बिना जीवन में एक अजीब सा खालीपन आ जाता है, क्योंकि जिंदगी को खुशनुमा बनाने में दोस्तों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. कहते हैं वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जिनके पास अच्छे और सच्चे दोस्त होते हैं. दरअसल, एक सच्चा दोस्त सुख-दुख और जीवन के हर कदम पर साथ निभाता है. दोस्ती के इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. कहा जाता है कि लोग फ्रेंडशिप डे मनाकर दोस्ती (Friendship) के रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं. वैसे भी दोस्ती के रिश्ते को दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे ऊपर माना गया है, इसलिए इस रिश्ते का जश्न मनाना तो बनता है. आज यानी 1 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.
इस जहान में दोस्ती की व्याख्या करना नामुमकिन है, लेकिन आपके जीवन में आपके दोस्त कितनी ज्यादा अहमित रखते हैं इसके बारे में उन्हें जरूर बताएं. फ्रेंडशिप डे के इस खास अवसर पर उन्हें शुभकामना संदेशों के जरिए आप स्पेशल फील करा सकते हैं. आप इन प्यारे हिंदी ग्रीटिंग्स, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए दोस्तों संग फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
1- सौ दोस्त बनाना कोई चमत्कार नहीं है,
चमत्कार एक ऐसा दोस्त बनाना है,
जो सैकड़ों के खिलाफ आपके साथ खड़ा हो.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
2- दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
3- दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
4- कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
5- दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो,
आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दुख और,
हाथों की लकीरों से मौत तक को चुरा लेता है.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
फ्रेंडशिप डे के इतिहास पर गौर करें तो इसकी शुरुआत को लेकर दो किस्से प्रचलित हैं. कहा जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका दोष सरकार पर लगा था. उस शख्स की मौत से आहत होकर उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी. माना जाता है कि तभी से अमेरिका में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा. वहीं इससे जुड़े दूसरे किस्से के मुताबिक, साल 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे मनाने के सुझाव के साथ इस दिन अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था.