Eid Mubarak 2019: हाथों की खूबसूरती के साथ त्योहार की रौनक को दोगुना कर देती है मेंहदी, ईद के खास मौके पर ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन्स, देखें वीडियो
ईद के इस खास मौके पर आप खुद के साथ-साथ मेहंदी से अपने हाथों की खूबसूरती को निखार सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स.
Eid Mubarak 2019: रमजान (Ramzan) का मुकद्दस महीना खत्म होने वाला है और मुस्लिम समुदाय (Muslim) के लोग रमजान ईद (Ramzan Eid) की तैयारियों में जुट गए हैं. इस्लाम धर्म के पाक महीने रमजान के आखिर में चांद का दीदार करने के बाद ईद-उल-फ़ित्र मनाया जाता है. रमजान महीने की समाप्ति ईद की खुशियां लेकर आती है, इसलिए इसे खुशियों का त्योहार भी कहा जाता है. यही वजह है कि लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए जमकर खरीददारी करते हैं. क्या बच्चे, क्या पुरुष और क्या महिलाएं. हर कोई ईद को जोश और उत्साह के साथ मनाता है. ई
ईद के मौके पर हर कोई एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देता है. सेवइयों की मिठास से दिलों की कड़वाहट मिटाने की कोशिश की जाती है. इस मौके पर महिलाएं भी नए कपड़े पहनकर, अपने हाथों में मेहंदी रचाकर और सज-संवरकर ईद का जश्न मनाती हैं. ईद के इस खास मौके पर आप खुद के साथ-साथ मेहंदी से अपने हाथों की खूबसूरती को निखार सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स (Latest And Trendy Mehandi Designs for Ramzan Eid).
ईद पर अपने हाथों पर ट्राई करें ये आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स-
1- ईद के मौके पर आप अपने दोनों हाथों में यह मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
2- यह मेहंदी डिजाइन जितनी आकर्षक है उतनी ही आसानी से इसे हाथों पर लगाया भी जा सकता है.
3- मेहंदी के इस डिजाइन से आप अपने ईद की रौनक को दोगुनी कर सकती हैं.
4- ईद पर मेहंदी का यह डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
5- आप चाहें तो इस सिंपल डिजाइन को भी ईद के मौके पर अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ईद-उल-फितर: मुसलमानों के लिए होता है इनाम का दिन, सेवइयों की मिठास से दूर होती दिलों की कड़वाहट
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के लिए देखें ये वीडियोज-
1- रमजान ईद के लिए ऐसे बनाएं सुंदर अरबी मेहंदी डिजाइन.
2- रमजान ईद के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश गल्फ मेहंदी डिजाइन.
3- लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन बनाने का आसान तरीका.
यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2019: मुसलमानों के लिए खास होती है ईद-उल-फितर, जानिए चांद के दीदार के बाद ही क्यों मनाई जाती है ईद
गौरतलब है कि रहमतो और बरकतों के इस पाक महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौवां महीना रमजान का होता है. इस्लाम धर्म में रोजा रखना फर्ज होता है, इसलिए रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त बिना खाए-पीए रोजा रखते हैं. इस दौरान सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी करके रोजा रखा जाता है और शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करके रोजा खोला जाता है.