सऊदी अरब में चांद का दीदार 22 मई को नहीं हो सका है. इसके बाद अब वहां रविवार (24 मई) को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.
Eid Moon Sighting 2020 in Saudi Arabia: शव्वाल के चांद का नहीं हुआ दीदार, अब 24 मई को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र का त्योहार
रमजान के पवित्र महीने का समापन बस कुछ समय में होने वाला है. आज चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महिना खत्म हो जाएगा. रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है और आज अलविदा जुम्मा है.
Eid Moon Sighting 2020 in Saudi Arabia: रमजान के पवित्र महीने का समापन बस कुछ समय में होने वाला है. आज चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महिना खत्म हो जाएगा. रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है और आज अलविदा जुम्मा है. बहरहाल, सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में आज 29वां रोजा है और वहां आज चांद को देखने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि इस्लाम के महीने चंद्र पर आधारित होते हैं. इसके अनुसार 29वें दिन भी नए महीने का चांद नजर आ सकता है. इसी के चलते आज सऊदी अरब में ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. अगर आज शाम सऊदी अरब में चांद का दीदार हुआ तो कल (शनिवार, 23 मई) को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. यदि चांद नजर नहीं आता है, तो त्योहार रविवार को मनाया जाएगा. आज ईद के चांद के दीदार की कोशिश करेंगे लोग
बता दें कि सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम को चांद देखने को कहा है. ईद शव्वल के पहिली तारिख को मनाई जाती है. अगर आज चांद नजर आता है तो रमजान का मुक़द्दस महिना ख़त्म हो जायेगा और शव्वल क महिना शुरू हो जाएगा.
सऊदी अरब में ईद अल-फितर की छुट्टियां शनिवार (23 मई) से शुरू होगी और तीसरे शव्वाल तक जारी रहेगी. अगर ईद 23 मई को मनाई जाती है, तो छुट्टियां 25 मई (सोमवार) तक होगी, अगर ईद रविवार (24 मई) को पड़ती है, तो छुट्टियों को 26 मई (मंगलवार) तक होगी.