Eid 2020 Moon Sighting in Madhya Pradesh: देखते-देखते रमजान का पाक महिना खत्म हो होने को आ गया है. पुरे एक साल की प्रतीक्षा के बाद यह पाक महीना मिलता है. बीते शुक्रवार को अलविदा जुम्मा भी बीत गया. शनिवार यानि आज के दिन भारत में केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) को छोड़कर देश में 29वां रोजा रखा गया है. इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए शनिवार के दिन शव्वल की चांद रात भी हो सकती है. मध्य प्रदेश के हमारे मुस्लिम भाई आज शाम चांद को देखने की कोशिश करेंगे. राज्य के भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) सहित अन्य हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोग आज चांद देखने की कोशिश करने वाले हैं.
बता दें कि रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे पुरा होने की कगार पर आता है, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी अपने ईद के त्योहार का इंतजार करने लगते हैं. बताना चाहते है कि ईद की खुशियां मनाने से पहले चांद का दीदार होना आवश्यक है. यही कारण है कि अगर तय समय पर चांद का दीदार नहीं हुआ तो ईद मनाने की खुशी एक दिन आगे बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Eid 2020 Moon Sighting: क्यों जरूरी है ईद मनाने से पूर्व चांद देखना! क्या है रिश्ता ईद और चांद का?
गौरतलब हो कि सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में चांद का दीदार नहीं हुआ है. इन जगहों पर पूरे 30 रोजे रखने के बाद ईद का पवित्र त्योहार मनाया जाने वाला है. इसी के साथ ही भारत में भी केरल और कर्नाटक ने भी देश के अन्य जगहों से एक दिन पहले रोजा रखा था. क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में चांद एक दिन पहले दिखाई दिया था. लेकिन शुक्रवार चांद का दीदार नहीं हो सका है. इसलिए इन सभी जगहों पर 24 मई यानि रविवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.