Easter 2021: ईसाइयों का बेहद खास पर्व है ईस्टर संडे, जानें इस दिन अलंकृत अंडे क्यों गिफ्ट किए जाते हैं?
ईस्टर संडे के दिन अंडों का विशेष महत्व होता है. क्योंकि वे अंडों को बहुत शुभ मानते हैं. ईसाई लोग अंडों को विभिन्न तरीकों अलंकृत कर लोगों को भेंट करते हैं. उनकी मान्यता है कि अंडे अच्छे दिनों की शुरुआत और नये जीवन का संदेश देते हैं. दरअसल ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि अंडे से जिस तरह एक नये जीवन की शुरुआत होती है.
Easter Sunday 2021: ईस्टर (Easter) का पर्व ईसाई समुदाय (Christians) का बड़ा पर्व माना जाता है, इसलिए यह दिन उनके लिए बहुत खास होता है. ईसाई मान्यताओं के अनुसार गुड फ्राइडे (Good Friday) के तीसरे यानी रविवार के दिन प्रभु यीशु (Yeshu Masih) दुबारा जीवित हुए थे, जिसे ईसाई लोग ईस्टर संडे (Easter Sunday) के नाम से मनाते हैं. ईस्टर को मृत्योत्थान दिवस या मृत्योत्थान रविवार भी कहते हैं. कई जगहों पर इस पर्व को खजूर इतवार के नाम से भी मनाया जाता है. क्रिसमस के बाद ईस्टर ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. इन दोनों ही पर्व का संबंध ईसा मसीह के जन्म दिन से है. इस वर्ष ईस्टर 4 अप्रैल को मनाया जायेगा.
ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार हजारों साल पहले गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को कुछ कट्टरपंथियों द्वारा यरुसलम की पहाड़ियों पर ले जाकर सूली पर चढ़ा दिया गया था. कहते हैं कि इसके बाद तीसरे दिन रविवार को ईसा मसीह ने दुबारा जन्म लिया और लगभग 40 दिनों तक अपने अनुयायियों के साथ रहकर वे देह त्यागकर स्वर्ग चले गये. इसीलिए ईस्टर का पर्व 40 दिनों तक मनाया जाता है.
ईस्टर में महिलाओं का महत्व क्यों है?
ईसाई धर्म में मान्यता है कि ईस्टर के दिन प्रभु यीशु ने जब दुबारा जन्म लिया था, तो इस घटना को सर्वप्रथम एक क्रिश्चियन महिला मरियम मगदलीनी ने देखा था. उसने अन्य महिलाओं को प्रभु यीशु के पुनर्जन्म की घटना बताई थी. इसलिए ईस्टर के दिन सुबह-सवेरे परिवार की महिलाओं द्वारा पर्व की शुरुआत की जाती है. यह भी पढ़ें: Good Friday 2021: कब, क्यों और कैसे मनाते हैं गुड फ्रायडे का पर्व? जानें इस दिन कुछ लोग काले वस्त्र क्यों पहनते हैं?
कैसे मनाते हैं ईस्टर?
इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग बहुत धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन क्रिश्चियन समुदाय अपने परिवार के साथ चर्च में जाकर प्रार्थना करते एवं व्रत रखते हैं. ईस्टर पर्व पर सभी चर्चों एवं अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करने के बाद बड़ी खूबसूरती से सजाते हैं. इस दिन विशेष रूप से बाइबल का पाठ करते हुए प्रभु यीशु को याद किया जाता है.
अंडे क्यों गिफ्ट करते हैं
ईस्टर संडे के दिन अंडों का विशेष महत्व होता है. क्योंकि वे अंडों को बहुत शुभ मानते हैं. ईसाई लोग अंडों को विभिन्न तरीकों अलंकृत कर लोगों को भेंट करते हैं. उनकी मान्यता है कि अंडे अच्छे दिनों की शुरुआत और नये जीवन का संदेश देते हैं. दरअसल ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि अंडे से जिस तरह एक नये जीवन की शुरुआत होती है, वह लोगों को जीवन की नई शुरुआत का संदेश देती है. इस दिन रंगों को अलंकृत कर इसे छिपाने की भी परंपरा है. माता-पिता इन सजे हुए अंडों को छिपाते हैं. इसके बाद बच्चों को उन्हें ढूंढना होता है. इसे एक खेल की तरह आयोजित किया जाता है.