Dussehra 2021 Telugu Wishes & HD Images: तेलुगु में हैप्पी दशहरा कहने के लिए भेजें ये Dasara Subhakankshalu Photos, Ravan Dahan GIFs, WhatsApp Stickers और Messages

हिंदू धर्म में विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व का बड़ा महत्व है, इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग दशहरा या विजयादशमी के शुभकामना संदेशों की तलाश इंटरनेट पर करने लगते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं तेलुगु में शुभकामना संदेशों का एक संग्रह. आप दसरा सुभकांक्षलु फोटोज, विशेज, एचडी इमेजेस, रावण दहन जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और मैसेजेस को भेजकर तेलुगु में हैप्पी दशहरा कह सकते हैं.

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

Dussehra 2021 Telugu Wishes & HD Images: आज (15 अक्टूबर 2021) देशभर में विजयादशमी (Viajayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के पर्व को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व हमेशा यह याद दिलाता है कि चाहे बुराई कितनी ही ताकतवर क्यों न हो, लेकिन अच्छाई से वो कभी नहीं जीत सकती है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में दशहरे का विशेष महत्व बताया जाता है. देशभर में इस पर्व को लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. कई जगहों पर इस दिन जहां रावण के पुतले का दहन (Ravan Dahan) किया जाता है तो कई जगहों पर महिषासुर मर्दिनी की विजय के तौर पर इस पर्व को मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर बधाई भी देते हैं.

हिंदू धर्म में विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व का बड़ा महत्व है, इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग दशहरा या विजयादशमी के शुभकामना संदेशों की तलाश इंटरनेट पर करने लगते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं तेलुगु में शुभकामना संदेशों का एक संग्रह. आप दसरा सुभकांक्षलु (Dasara Subhakankshalu) फोटोज, विशेज, एचडी इमेजेस, रावण दहन जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और मैसेजेस को भेजकर तेलुगु में हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra) कह सकते हैं.

1- दशहरा सुभाकांक्षलु

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

2- दशहरा सुभाकांक्षलु

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

3- दशहरा सुभाकांक्षलु

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Vijayadashami 2021 HD Images: हैप्पी विजयादशमी! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Photo Wishes, GIF Greetings और वॉलपेपर्स

4- दशहरा सुभाकांक्षलु

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

5- दशहरा सुभाकांक्षलु

दशहरा सुभाकांक्षलु 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की उपासना करने के बाद दसवें दिन मनाया जाता है. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन के रूप में जाना जाने वाला यह दिन देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न पौराणिक घटनाओं का प्रतीक है. उत्तर भारतीय और पश्चिमी राज्यों में दशहरा उस दिन का प्रतीक है, जब भगवान राम ने रावण का अंत किया था और देवी सीता को रावण की कैद से मुक्त कराया था. वहीं इससे जुड़ी अन्य मान्यता के अनुसार, विजयादशमी के दिन देवी दुर्गा ने दुष्ट असुर महिषासुर का संहार किया था.

Share Now

Tags

ashok vijayadashami 2021 Burning Ravana Pics Dasara Subhakankshalu Dasara Subhakankshalu images Dasara Subhakankshalu Telugu Images Durga Puja Dussehra Dussehra 2021 Dussehra 2021 Celebrations Dussehra 2021 Date Dussehra 2021 Greetings Dussehra 2021 HD Images Dussehra 2021 Messages Dussehra GIFs Dussehra Greetings Dussehra Images Dussehra Images Download Dussehra Shubhechha Dussehra Shubhechha Images Dussehra Shubhechha Wishes Dussehra Telugu Wishes Dussehra WhatsApp Messages Dussehra WhatsApp Stickers Dussehra Wishes Dussehra Wishes in Telugu festivals and events Happy Dussehra Happy Dussehra 2021 Happy Dussehra 2021 Wishes Navratri Ravan Dahan Ravan Dahan images Ravana Images Vijayadashami Vijayadashami 2021 Vijayadashami 2021 Date Vijayadashami Greetings Vijayadashami Images Vijayadashami WhatsApp Messages Vijayadashami WhatsApp Stickers Vijayadashami Wishes अशोक विजयादशमी 2021 तेलुगु में दशहरा की शुभकामनाएं दशहरा दशहरा २०२१ दशहरा 2021 एचडी फोटोज दशहरा 2021 ग्रीटिंग्स दशहरा 2021 तिथि दशहरा 2021 फेस्टिवल दशहरा की शुभकामनाएं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दशहरा तेलुगु शुभकामनाएं दशहरा फोटोज दशहरा फोटोज डाउनलोड दशहरा व्हाट्सएप संदेश दशहरा व्हाट्सएप स्टिकर दशहरा शुभकांक्षलु फोटोज दशहरा सुभकांक्षलु तेलुगु फोटोज दशहरा सुभाकांक्षलु दुर्गा पूजा नवरात्रि रावण के पुतले का दहन रावण के फोटोज रावण दहन रावण दहन फोटोज विजयदशमी विजयदशमी 2021 विजयदशमी 2021 तिथि विजयदशमी छवियां विजयदशमी बधाई विजयदशमी व्हाट्सएप संदेश विजयदशमी व्हाट्सएप स्टिकर हैप्पी दशहरा हैप्पी दशहरा 2021 दशहरा 2021 शुभकामनाएं


\