Dussehra 2021 Telugu Wishes & HD Images: तेलुगु में हैप्पी दशहरा कहने के लिए भेजें ये Dasara Subhakankshalu Photos, Ravan Dahan GIFs, WhatsApp Stickers और Messages
हिंदू धर्म में विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व का बड़ा महत्व है, इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग दशहरा या विजयादशमी के शुभकामना संदेशों की तलाश इंटरनेट पर करने लगते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं तेलुगु में शुभकामना संदेशों का एक संग्रह. आप दसरा सुभकांक्षलु फोटोज, विशेज, एचडी इमेजेस, रावण दहन जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और मैसेजेस को भेजकर तेलुगु में हैप्पी दशहरा कह सकते हैं.
Dussehra 2021 Telugu Wishes & HD Images: आज (15 अक्टूबर 2021) देशभर में विजयादशमी (Viajayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के पर्व को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व हमेशा यह याद दिलाता है कि चाहे बुराई कितनी ही ताकतवर क्यों न हो, लेकिन अच्छाई से वो कभी नहीं जीत सकती है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में दशहरे का विशेष महत्व बताया जाता है. देशभर में इस पर्व को लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. कई जगहों पर इस दिन जहां रावण के पुतले का दहन (Ravan Dahan) किया जाता है तो कई जगहों पर महिषासुर मर्दिनी की विजय के तौर पर इस पर्व को मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर बधाई भी देते हैं.
हिंदू धर्म में विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व का बड़ा महत्व है, इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग दशहरा या विजयादशमी के शुभकामना संदेशों की तलाश इंटरनेट पर करने लगते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं तेलुगु में शुभकामना संदेशों का एक संग्रह. आप दसरा सुभकांक्षलु (Dasara Subhakankshalu) फोटोज, विशेज, एचडी इमेजेस, रावण दहन जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और मैसेजेस को भेजकर तेलुगु में हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra) कह सकते हैं.
1- दशहरा सुभाकांक्षलु
2- दशहरा सुभाकांक्षलु
3- दशहरा सुभाकांक्षलु
4- दशहरा सुभाकांक्षलु
5- दशहरा सुभाकांक्षलु
गौरतलब है कि दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की उपासना करने के बाद दसवें दिन मनाया जाता है. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन के रूप में जाना जाने वाला यह दिन देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न पौराणिक घटनाओं का प्रतीक है. उत्तर भारतीय और पश्चिमी राज्यों में दशहरा उस दिन का प्रतीक है, जब भगवान राम ने रावण का अंत किया था और देवी सीता को रावण की कैद से मुक्त कराया था. वहीं इससे जुड़ी अन्य मान्यता के अनुसार, विजयादशमी के दिन देवी दुर्गा ने दुष्ट असुर महिषासुर का संहार किया था.