Dhulivandan 2024 Messages In Marathi: धूलिवंदनाच्या हार्दिक शुभेच्छा! इन मराठी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings को भेजकर दें होली की बधाई
महाराष्ट्र में होली की अनूठी छटा देखने को मिलती है और यहां रंगों वाली होली को धुलंडी या धूलिवंदन कहा जाता है. यहां लोग मराठी भाषा में अपनों को होली की प्यार भरी शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार मराठी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को धूलिवंदनाच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.
Dhulivandan 2024 Messages In Marathi: होलिका दहन (Holika Dahan) के पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. 24 मार्च 2024 को होलिका दहन का त्योहार मनाए जाने के बाद आज यानी 25 मार्च 2024 को होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन करने के बाद अगले दिन रंगो वाली होली खेली जाती है, जिसे धुलंडी (Dhulandi) और मराठी में धूलिवंदन (Dhulivandan) कहा जाता है. इस दिन हर कोई एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. इस त्योहार को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी में गजब का उत्साह देखने को मिलता है.
महाराष्ट्र में होली की अनूठी छटा देखने को मिलती है और यहां रंगों वाली होली को धुलंडी या धूलिवंदन कहा जाता है. यहां लोग मराठी भाषा में अपनों को होली की प्यार भरी शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार मराठी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को धूलिवंदनाच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.
1- रंगून जाऊ रंगात आता,
अखंड उठु दे मनी तरंग,
तोडून सारे बंध सारे,
असे उधळुया आज हे रंग
धूलिवंदनाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
2- सप्तरंगांची उधळण
आपुलकीचा ओलावा
अखंड राहो नात्यांचा गोडवा
धूलिवंदन निमित्त सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा.
3- रंग प्रेमाचा, रंग स्नेहाचा,
रंग नात्यांचा, रंग बंधाचा,
रंग हर्षाचा, रंग उल्हासचा,
रंग नव्या उत्सवाचा,
धूलिवंदनच्या हार्दिक शुभेच्छा…!!!
4- सूर्याच्या दाहकतेवर करूया पाण्याचा शिडकाव
ह्रदयात मिसळूया स्नेह हास्याचा भाव,
होऊ तल्लीन सप्तसुरात,
रंगवू एकमेकांना सप्तरंगात.
धूलिवंदनाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
5- गोड धोड खाद्याचा घेऊया आस्वाद,
प्रेम भाव निर्माण करू,
मिटवूया एकमेकातला वाद
खेळूया रंग उधळूया रंग,
तुम्हाला धुळवडीच्या शुभेच्छा…!
गौरतलब है कि रंगों और उमंगों के त्योहार होली यानी धूलिवंदन के दिन लोग जमकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं. इस दिन लोग गुझिया की मिठास और भांग की ठंडाई का लुत्फ उठाते हैं. बॉलीवुड के हिट गानों पर लोग जमकर डांस करते हैं. इस दिन हर कोई गिले-शिकवे भुलाकर प्यार और एकता के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. इस पर्व को सभी धर्मों के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं.