Dhanvantari 2020: धनतेरस पर सोना-चांदी जैसी महंगी धातुओं के जानें क्यों खरीदा जाता है पीतल के बर्तन और झाड़ू

धनतेरस पर सोना, चांदी जैसी महंगी धातुओं के साथ-साथ पीतल के बर्तन और झाड़ू खरीदने की परंपरा है. दरअसल, धनतेरस सुख, समृद्धि और आरोग्य का पर्व है. इसी दिन आरोग्य के देवता धन्वन्तरि अवतरित हुए थे. सेहतमंद रहने के लिए सफाई जरूरी है और कहा जाता है कि जहां सफाई होती है वहीं लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए यह मान्यता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है.

बर्तन और झाड़ू (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 13 नवंबर: धनतेरस पर सोना, चांदी (Gold-Silver) जैसी महंगी धातुओं के साथ-साथ पीतल के बर्तन और झाड़ू खरीदने की परंपरा है. दरअसल, धनतेरस सुख, समृद्धि और आरोग्य का पर्व है. इसी दिन आरोग्य के देवता धन्वन्तरि अवतरित हुए थे. सेहतमंद रहने के लिए सफाई जरूरी है और कहा जाता है कि जहां सफाई होती है वहीं लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए यह मान्यता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है. देशभर में आज (शुक्रवार) को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी की खरीददारी के लिए देशभर के सर्राफा बाजार में पहले से ही तैयारी की गई है और आभूषण विक्रेता इस अवसर पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दे रहे हैं. साहित्याचार्य पंडित दिनेश कुमार मिश्र बताते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान आरोग्य के देवता धन्वंतरि इसी कार्तिक कृष्ण के त्रयोदशी को अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे.

पंडित दिनेश कुमार मिश्र कहते हैं कि भगवान धन्वंतरि अमृत-कलश लेकर अवतरित हुए थे, इसलिए कलश के प्रतीक के रूप में लोग पीतल के बर्तन खरीदते हैं और अमृत में ऐसी औषधियां हैं जो आरोग्य प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि धनतेरस पर धनिया के बीज खरीदने की भी परंपरा है क्योंकि इसमें औषधीय गुण होते हैं. इस दिन लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी की जाती है.

यह भी पढ़ें: Dhanvantari Jayanti 2020 Messages: धन्वंतरि जयंती पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Wishes, GIF Greetings, HD Images के जरिए दें अपनों को बधाई

पंडित मिश्र कहते हैं कि धनतेरस का त्योहार दिवाली से पहले आता है और आमतौर पर दिवाली से पहले लोग घरों की सफाई करते हैं जिसके लिए झाड़ू की आवश्यकता होती है इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा है. वहीं, दिवाली के दिन कलश स्थापित होता है और नये बर्तन की जरूरत होती है, इसलिए लोग धनतेरस के दिन बर्तन खरीदते हैं. भारत में 2016 से धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Share Now

\